नई 2022 अर्टिगा फेसलिफ्ट में 15-इंच alloy wheels के लिए एक नया डिज़ाइन दिया जायेगा। इसके अलावा, यह भी उम्मीद है कि कार में बूट के ऊपरी हिस्से में new black stripe दी जाएगी, जो कि XL6 पर भी दी गई है।
ऑटो डेस्क, 2022 Maruti Suzuki Ertiga facelift spotted : मारुति सुजुकी अर्टिगा एमपीवी के फेसलिफ्ट वेरिएंट को पेश करने की तैयारी कर चुकी है। इसके अपडेट मॉडल को हाल ही में सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। आने वाले कुछ महीनों में इसे लॉन्च किया जा सकता है। इसके लुक में बदलाव के अलावा, कार के इंटीरयर फीचर में कई अफडेट किए जाने की संभावना जताई गई है।
फ्रंट ग्रिल में होगा बदलाव
उपलब्ध जानकारी के मुताबिक नई 2022 एर्टिगा फेसलिफ्ट में 15-इंच alloy wheels के लिए एक नया डिज़ाइन दिया जायेगा। इसके अलावा, यह भी उम्मीद है कि कार में बूट के ऊपरी हिस्से में new black stripe दी जाएगी, जो कि मारूति की XL6 पर भी दी गई है। नई कार में फ्रंट ग्रिल में भी बदलाव किए जाएंगे, लेकिन इसके प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और बंपर डिजाइन में कोई बदलाव नहीं होगा।
ये भी पढ़ें- किसी भी साइकिल को इलेक्ट्रिक बना देगी ये डिवाइस, ANAND MAHINDRA करेंगे निवेश, युवक से मिलने जताई इच्छा
नए फीचर्स किए जाएंगे शामिल
कार में नया इंटीरियर कलर और हाइलाइट्स दिए जा सकते हैं, जबकि मौजूदा मॉडल में एयर-कूल्ड कप होल्डर, सात-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, माउंटेड कंट्रोल के साथ एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील जैसी प्रमुख विशेषताओं को शामिल किया जा सकता है। इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल बाहरी शीशे और रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया जायेगा।
1.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन
हुड के तहत, कार में मौजूदा 1.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन दिया जायेगा। इस पावरट्रेन को 138Nm के पीक टॉर्क के साथ 103bhp की अधिकतम पावर बैक अप देने के लिए रेट किया गया है। इंजन पांच-स्पीड मैनुअल और चार-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।
जहां तक लॉन्च की बात है तो उम्मीद की जा रही है कि इसे त्योहारी सीजन 2022 तक भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। हालांकि, कंपनी फिलहाल बलेनो फेसलिफ्ट (Baleno facelift) को फरवरी के अंत या मार्च की शुरुआत में बाजार में उतारने जा रही है।
ये भी पढ़ें- Ford Motor अब इस तरह करने जा रहा भारत में वापसी, PLI scheme की लिस्ट में नाम होने का क्या है मतलब
मौजूदा मारुति अर्टिगा प्राइस :
भारत में मारुति अर्टिगा की कीमत 8.13 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि अर्टिगा टॉप मॉडल की प्राइस 10.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह गाड़ी चार वेरिएंट एल, वी, जेड और जेड+ में उपलब्ध है। यह 7-सीटर कार है यानी इसमें अधिकतम सात लोग बैठ सकते हैं।
ये भी पढ़ें- नए साल में ऑटो सेक्टर की ओपनिंग खराब, सेमिकंडक्टर की कमी से 23 फीसदी कम हुई गाड़ियों की सेल