नए साल में पुरानी कार खरीदने से पहले दें ध्यान, 5 खूबियां देखकर ही करें डील

बजट कम है और पुरानी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी न जाएं। सेकेंड हैंड कार लेते समय 5 चीजों पर जरूर गौर करना चाहिए।

ऑटो डेस्क : नए साल में पुरानी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं? कम बजट होने के चलते सेकेंड हैंड कार लेना अच्छा ऑप्शन है लेकिन इसे खरीदते समय की गई कुछ गलतियां आपको घाटा भी पहुंचा सकती हैं। जब भी पुरानी कार खरीदें तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें, ताकि आगे चलकर किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। देश में कई ऐसे प्लेटफार्म हैं, जहां पुरानी कारें उपलब्ध हैं। इसके अलावा जान-पहचान वालों से भी ज्यादातर लोग सेकेंड हैंड का खरीदते हैं। आप कार कहीं से खरीदें लेकिन उससे पहले 5 बातों पर गौर जरूर करें। ताकि एक बढ़िया कार आपके घर आए और आपका सफर मजेदार बना रहे.

पुरानी कार खरीदते समय ध्यान रखें 5 बातें

1. सेफ्टी फीचर्स 

अगर आप सेकेंड हैंड फैमिली कार खरीदने जा रहे हैं तो उसकी सेफ्टी चेक करना न भूलें। गाड़ी लेने से पहले उसके सेफ्टी फीचर्स जैसे यूल एयरबैग, ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और चाइल्ड सेफ्टी लॉक पर जरूर ध्यान दें, इसके बाद ही डील करें। इसके अलावा रिवर्स कैमरा और ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी भी कुछ कारों में होती हैं, उन्हें भी जरूर चेक करें।

Latest Videos

2. इंटीरियर का स्पेस 

फैमिली के लिए पुरानी कार लेने से पहले यह जरूर देख लें कि उसके इंटीरियर में कितना स्पेस है। हमेशा ऐसी ही गाड़ी लेनी चाहिए, जिसमें पीछे की तरफ पर्याप्त लेगरूम और हेडस्पेस रहे। इससे कार में सफर करने के दौरान किसी तरह की दिक्कतें नहीं आती हैं।

3. उतरने-चढ़ने वाली डिजाइन 

फैमिली के लिए हमेशा ऐसी कार ही खरीदनी चाहिए, जिसमें चढ़ने और उतरने में आसानी हो। चौड़े दरवाजे और कम ऊंचे स्टेप्स बच्चों और बुजुर्गों के लिए ज्यादा अच्छा होता है। MPV में स्लाइडिंग डोर भी होते हैं, जो कम जगह में भी आसानी से खुल जाते हैं। इसके अलावा अंदर छोटे-छोटे स्टोरेज स्पेस और कप होल्डर जैसे फीचर्स देखने के बाद ही कार खरीदें।

4. बड़ा बूट स्पेस 

फैमिली कार में बूट स्पेस पर्याप्त होने चाहिए, ताकि जरूरी सामान रखने की जगह मिल जाए। बड़ा बूट स्पेस होने से सफर में एडजेस्ट करने में समस्याएं नहीं आती हैं। कुछ कारों में एक्स्ट्रा स्टोरेज स्पेस भी मिलता है, जो इसे ज्यादा अच्छा बनाता है।

5. फ्यूल की बचत 

सेकेंड हैंड कार खरीदते समय उसका माइलेज चेक करने न भूलें। अगर पुरानी कार का माइलेज अच्छा नहीं है तो ज्यादा फ्यूल लगेगा, जिससे पैसा भी ज्यादा खर्च होगा। इसलिए वही कार खरीदें जो कम फ्यूल पीती हो और पर्यावरण के लिए भी अच्छी हो।

इसे भी पढ़ें 

मारुति फ्रोंक्स हाइब्रिड: 35+ का माइलेज, कम कीमत में!

 

3 लाख कम देकर उठा लें नई कार, ऐसा ऑफर फिर कभी नहीं! 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
BPSC Protest: Prashant Kishor ने बेल की शर्त मानने से किया इनकार, अब क्या होगा आगे?
नेपाल में आया जोरदार भूकंप, भारत में बिहार से बंगाल तक हिली धरती । Nepal Earthquake