
Automobile Desk: भारत में कई बार कार खरीदने वाले ग्राहक जल्दबाजी या सीमित बजट के कारण किसी कंपनी का बेस मॉडल गाड़ी खरीद लेते हैं। अगर आप भी उन्हीं लोगों में आते हैं, जिन्हें गाड़ी के लुक और फीचर्स के साथ एक्सेसरीज पसंद नहीं आ रही है, तो मार्केट के बाद कुछ अलग से एक्सेसरीज परचेज करके अपने बेस मॉडल कार को टॉप मॉडल बना सकते हैं। कम बजट में भी अच्छे अपडेट्स अपनी कार को दे सकते हैं।
वर्तमान समय में 4 व्हीलर के अंदर मूड लाइट्स लगाने के लिए होड़ मची हुई है। इसमें आपकी कार के अंदर लगी हुई लाइट्स माइंड के हिसाब से कलर बदल सकती है। इसके साथ आपको काफी रिलैक्स भी महसूस होगा। इतना ही नहीं, साथ में कार की इंटीरियर को भी एक प्रीमियम वाली टच मिल जाएगी। आप केवल 5000 रुपए की शुरुआती कीमत पर लाइट्स को खरीद सकते हैं।
कार में हरेक ऑनर सेफ्टी का पूरा ध्यान रखना चाहता है। ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रियर व्यू कैमरा आपकी कार के लिए बेस्ट चॉइस बन सकता है। आपकी सेफ्टी के लिए यह बेहतर होगा। इसे एक केवल एक बटन को पुश करके ऑन किया जा सकता है। अपनी ड्राइविंग को सुरक्षित बनाने के लिए आप इसे कार में इंस्टॉल करवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें-जलभराव वाली सड़कों पर तेज रफ्तार में कार निकालने की है आदत? जान लें 3 बड़े नुकसान
कई कारों को बेस मॉडल में खरीदने पर स्टील रिम वाले टायर लगाए जाते हैं। ये आपकी कार के लुक को खराब कर सकता है। ऐसे में आप इन्हें फाइबर रिम कवर से इसी हाइड कर सकते हैं। दिखने में यह पूरी तरह से अलॉय व्हील्स वाला लुक देगा और आपको बेहतर लगेगा। इसे 2 से 6 हजार रुपए तक खरीकर अपनी कार की शोभा बढ़ा सकते हैं।
कार में लगाया जाने वाला 360 डिग्री रियर पार्किंग कैमरा आपकी गाड़ी को ड्राइव करते समय और पार्किंग के दौरान अलग लेवल की सुरक्षा देती है। इसे अपनी कार में आप आसानी से इंस्टॉल करवा सकते हैं। यह एक प्रोफेशनल टाइप लुक देगा और पार्किंग मोड में बेस्ट फील आएगी। नाइट में कार पार्क करते समय इसका मजा और दोगुना हो जाता है। इसके लिए आपको 5 से 10 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
आप आपकी कार को बेस से टॉप मॉडल बनाने के लिए उसमें 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम इंस्टॉल करवा सकते हैं। यह कार को एक प्रीमियम लुक देता है। भले ही आपको 10 से 15 हजार रुपए जेब से खर्च करने पड़ेंगे, लेकिन उसके बाद इसका कोई जवाब नहीं रहेगा। इसे लगाने के बाद ड्राइविंग में म्यूजिक और वीडियो प्ले का जबरदस्त मजा ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें- गाड़ियों में ABS और EBD सिस्टम कैसे करता है काम? इमरजेंसी में कौन सबसे बेस्ट