Car Care Tips in rainy season: मानसून के समय में सड़कों पर जलभराव की समस्या काफी ज्यादा होती है। ऐसे में अगर आप अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार से पानी वाले जगह से निकालने का प्रयास करते हैं, तो यह खतरनाक हो सकता है। आपकी कार को ये आदत डैमेज भी कर सकता है।
Car Care Tips in Rainy Season: बारिश का मौसम सड़क पर चलने वाले वाहनों के लिए सिरदर्द से कम नहीं होता है। एक तरफ भले ही गर्मी से राहत मिलती है, लेकिन दूसरी तरफ बरसात ड्राइवरों के लिए परेशानी का कारण बन जाता है। सड़कों पर पानी जमा हो जाता है और ट्रैफिक की समस्या भी बढ़ जाती है। ऐसे में पानी वाले जगह से गाड़ी को निकालना काफी कठिन होता है। कई बार वाहन चालक तेज गति में गाड़ी को पानी से बाहर निकालने का प्रयास करते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं, कि टॉप एक्सीलरेटर देने पर गाड़ी को नुकसान पहुंच सकता है? चलिए आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं।
जलभराव वाली सड़कों पर गाड़ी फंसने के डर से ड्राइवर कई बार तेज गति में फूल एक्सीलेटर देकर बाहर निकलना चाहते हैं। ऐसा करना बिल्कुल उचित नहीं माना जाता है। आप इस प्रयास के बाद पानी से बाहर आ जाएंगे, लेकिन उसके बाद आपकी कर को नुकसान हो सकता है।
पानी से कैसे बाहर निकालें अपनी कार?
वैसे तो, जलभराव वाली सड़कों पर जाने से बचने का प्रयास करना चाहिए। लेकिन, कई बार आपके पास दूसरा ऑप्शन नहीं होता है और आप फंस जाते हैं। उस स्थिति में अपनी कार को स्लो स्पीड में पानी से बाहर निकालने का प्रयास करें। सड़कों पर भरे पानी के चलते गहराई का पता करना आसान नहीं होता है। ऐसे में धीरे-धीरे निकलना ही समझदारी वाली बात हो सकती है।
ये भी पढ़ें- बारिश के पानी से भी कार में नहीं लगेगी जंग, अपनाएं 5 सबसे धांसू ट्रिक्स
पानी में रफ्तार से गाड़ी निकालने पर होंगे 3 नुकसान
1. इंजन में पानी जाने का खतरा: पानी का लेवल यदि आपकी गाड़ी के एयर इनटेक या फिर एग्जास्ट पाइप से ऊपर चला जाए, तो इंजन के अंदर पानी जाने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है। अपनी एक बार इंजन में प्रवेश कर गया, तो फिर हाइड्रोलॉक हो सकता है। ऐसे में आपकी गाड़ी के इंजन को नुकसान हो सकता है और आपकी गाड़ी पूरी तरह से डैमेज भी हो सकती है।
2. ब्रेक फेल की संभावना बढ़ेगी: पानी में तेज रफ्तार से गाड़ी निकालने पर ब्रेक भी खराब होने का डर होता है। यदि आपकी गाड़ी लगातार पानी वाले जगह से निकल रही है, तो इसकी संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है। पानी में चलने से ब्रेक गीले हो सकते हैं, मनुष्य से उनके कार्य क्षमता कम होती है। गली ब्रेक होने की वजह से सही समय पर आपकी गाड़ी नहीं रुकेगी और इससे एक्सीडेंट होने की संभावना बढ़ सकती है।
3. इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को होगा नुकसान: आपकी कार में काफी सारी इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम लगा हुआ रहता है। ऐसे में यदि आप पानी वाले जगह से लगातार अपनी गाड़ी को निकाल रहे हैं, इलेक्ट्रिकल सिस्टम के खराब होने का डर रहता है। ऐसी स्थिति में कई बार गाड़ी के कुछ पार्ट्स कार्य करना बंद कर देते हैं। ऐसे में हो सके, तो पानी वाले जगह पर जाने से बचने का प्रयास करें।
ये भी पढ़ें- चंद मिनटों में चमक जाएगी आपकी डर्टी कार, फॉलो करें 5 बेस्ट घरेलू नुस्खे
