भारत से 7 गुना ज्यादा है अरशद को गिफ्ट में मिली Alto की कीमत, जानें PAK का रेट

Published : Aug 14, 2024, 06:08 PM ISTUpdated : Aug 14, 2024, 06:15 PM IST
Arshad Nadeem Alto

सार

गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम को तो ऑल्टो गिफ्ट मिली, लेकिन क्या आपको पता है पाकिस्तान में इस कार की कीमत क्या है? भारत के मुकाबले कई गुना ज़्यादा कीमत और उसके पीछे के कारण जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

ऑटो डेस्क. पेरिस ओलंपिक 2024 में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता हैं। इसमें उन्हें रिकॉर्ड जैवलिन थ्रो किया। अब उन्हें सम्मान के रूप में अलग-अलग गिफ्ट मिल रहे है। लेकिन इन सब में ज्यादा चर्चा भैस और ऑल्टो कार भी है। भैस उनके ससुर ने तोहफे में दी है। इसे पाकिस्तानी अमेरिकी अली शेखानी ने अरशद को ऑल्टो कार गिफ्ट करने का ऐलान किया है। लेकिन क्या आपको पता है पाकिस्तान में ऑल्टो की कीमत क्या है। अगर नहीं तो आप जानकर हैरान होने वाले है। इसक

जानें पाकिस्तान में सुजुकी ऑल्टो की कीमत क्या है

भारत में सुजुकी ऑल्टो की कीमत महज 4 लाख की शुरुआती कीमत पर मिल जाती हैं। लेकिन पाकिस्तान में इसकी कीमत भारत से कई ज्यादा हैं। पाकिस्तान में इसकी कीमत 23 लाख रुपए से लेकर 30 लाख 45 हजार रुपए तक है।

पाकिस्तान में Alto सहित गाड़ियां क्यों होती है महंगी

पाकिस्तान में गाड़ियों के महंगी होने की वजह के कई कारण है। इसमें मुख्य कारण ये है कि पाकिस्तान में गाड़ियों का मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट बेहद कम है। ऐसे में प्रोडक्शन की कमी के चलते पाकिस्तान में गाड़ियों की कीमत बेहद ज्यादा है। इसके अलावा पाकिस्तान में खराब आर्थिक स्थिति के कारण इम्पोर्ट ड्यूटी बेहद ज्यादा वसूली जाती है। साथ ही वहां की करेंसी स्थिर नहीं है, जिससे कीमतों में बदलाव होना लाजमी है।

जानें ऑल्टो की फीचर्स

नई ऑल्टो K10 को नए Heartect प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। नई ऑल्टो K10 में 7 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम ऐपल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो के अलावा यूएसबी, ब्लूटूथ और ऑक्स केबल को भी सपोर्ट करता है। इसमें, स्टीयरिंग पर ही इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम के माउंटेड कंट्रोल दिए गए हैं।

इस हैचबैक में नई जनरेशन का K-सीरीज 1.0 लीटर डुअल जेट, डुअल VVT इंजन दिया गया है। यह इंजन 49kW(66.62PS)@5500rpm की पावर और 89Nm@3500rpm पर पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट 24.90 किलोमीटर प्रति लीटर और मैनुअल वेरिएंट 24.39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं, इसके CNG ट्रिम का माइलेज 33.85 km/l है।

यह भी पढ़ें…

PREV

Recommended Stories

7000KG वजन, 250KM रफ्तार…ट्रंप की 'Beast' से भी पावरफुल पुतिन की कार!
नवंबर 2025 में 3000% की ग्रोथ! टाटा की जबरदस्त छलांग से विरोधी भी हैरान