रेंज 460 KM की, दमदार फीचर्स के साथ आ रही MG Windsor EV, जानें कब होगी लॉन्च

MG विंडसर EV भारत में 11 सितंबर को लॉन्च होने वाली है। यह वूलिंग क्लाउड EV का रीबैज्ड वर्जन हो सकता है और इसकी कीमत 20 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। इसमें दो बैटरी ऑप्शन और कई आधुनिक फीचर्स मिलेंगे।

ऑटो डेस्क. भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल के सेगमेंट में MG विंडसर अगले महीने 11सितंबर को लॉन्च होने वाली है। इसकी जानकारी कंपनी ने दी है। उम्मीद की जा रही है कि यह वूलिंग क्लाउड EV का रीबैज्ड वर्जन होगा। फिलहाल इसे इंडोनेशिया के बाजारों में बेचा जाता है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।

कितनी होगी MG विंडसर EV की कीमत

Latest Videos

इंडोनेशिया में वुलिंग क्लाउड ईवी की कीमत करीब 21 लाख रुपए है। भारत में भी इसकी कीमत इतनी ही हो सकती है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसके बेस मॉडल की कीमत 20 लाख रुपए से कम हो सकती है।

MG Windsor का डिजाइन और डायमेंशन

एमजी विंडसर ईवी को वुलिंग क्लाउड ईवी का रीबैज्ड वर्जन माना जा रहा है। ऐसे में इसे भारत में इसे दो स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। MG ने इस कार को CUV नाम दिया है। ये हैचबैक और मल्टी पर्पज व्हीकल का क्रॉसओवर है। MG Windsor की लंबाई 4.3 मीटर और व्हीलबेस 2700MM हो सकता है। इसकी चौड़ाई 1850 MM और ऊंचाई 1652 MM हो सकती है। साथ ही इसे पांच सीटर कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया जा सकता है।

बैटरी और पावरट्रेन

MG Windsor दो बैटरी ऑप्शन के साथ मार्केट में आ सकती है। इसमें बैटरी पावर 37.9 kWh जो 360 की रेंज और दूसरा ऑप्शन 50.0kWh के साथ जो 460 KM रेंज का दावा करती है। इन बैटरियों में लिथियम फेरो फॉस्फेट सेल का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं, सिंगल परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर लग सकती है, जो 134 BHP और 200 NM का टॉर्क जनरेट कर सकती है।

MG Windsor EV के फीचर्स

MG Windsor में पैनोरमिक सनरूफ मिल सकता है। इसमें फ्लोटिंग डिजाइन और 360 डिग्री कैमरा मिल सकता है। इसके साथ 15.6 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-वे और 4-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर और पैसेंजर सीट , 8.8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जिंग और इलेक्ट्रिक ऑपरेटेड टेलगेट होने की उम्मीद है। सेफ्टी की लिहाज से इसमें ABS, EBD, ESP, हिल होल्ड असिस्ट और चार एयरबैग मिलते है। 

यह भी पढ़ें…

Mahindra Thar Roxx New Details Out, जानें क्या होगी शुरुआती कीमत और फीचर

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
BPSC Protest: Prashant Kishor ने बेल की शर्त मानने से किया इनकार, अब क्या होगा आगे?