
ऑटो डेस्क : अगस्त का महीना नई कार खरीदने वालों के लिए बेहद शानदार है। टाटा के बाद अब एक और कंपनी अपनी दमदार SUV पर गजब का ऑफर लेकर आई है। भारत में एसयूवी की भारी डिमांड देखते हुए कंपनी जबरदस्त छूट दे रही है। ये ऑफर जापान की कार बनाने वाली कंपनी निसान की पॉपुलर मैग्नाइट एसयूवी (Nissan Magnite Offers Augudt 2024) पर चल रहा है। इस कार को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। अगर आप भी नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह एक अच्छा मौका हो सकता है।
निसान मैग्नाइट पर डिस्काउंट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगस्त 2024 में निसान मैग्नाइट एसयूवी खरीदने पर 82,600 रुपए की छूट पा सकते हैं। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट कंपनी दे रही है। इस डिस्काउंट की ज्यादा जानकारी और डिटेल्स अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर ले सकते हैं।
निसान मैग्नाइट की कीमत
निसान मैग्नाइट बेहद दमदार एसयूवी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपए से शुरू होती है। इसका टॉप वैरिएंट 11.02 लाख रुपए में आता है। इस एसयूवी में 336 लीटर का बूटस्पेस है। इसे डुअल टोन कलर के साथ मोनोटोन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
निसान मैग्नाइट का माइलेज
निसान मैग्नाइट 5-सीटर एसयूवी है, जो दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है। पहला इंजन 1.0 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड और दूसरा 1.0 लीटर टर्बो है। टर्बो पेट्रोल इंजन 100 बीएचपी का पावर और 160 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षण है। मैग्नाइट 3 ट्रांसमिशन ऑप्शन मैनुअल, सीवीटी और एएमटी गियरबॉक्स ऑफर करती है। कंपनी का दावा है कि इस एसयूवी का माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर है।
निसान मैग्नाइट में फीचर्स
अपने सेगमेंट में ये एसयूवी सबसे अपडेटेड फीचर्स के साथ आती है। इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले लगा है। 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है। इस गाड़ी में पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, रियर वेंट और ऑटो एयर कंडीशनिंग है। इसमें वायरलेस फोन चार्जर, एयर प्योरिफायर, जेबीएल स्पीकर, एम्बिएंट लाइटिंग और फॉग लैंप जैसे कई जबरदस्त फीचर्स हैं।
इसे भी पढ़ें
2 लाख तक सस्ती मिल रही Tata की धांसू कार, गजब है डिस्काउंट
बेस्ट सेलिंग मिडसाइज सेडान में Volkswagen Virtus सबसे आगे, देखें List
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi