
ऑटो डेस्क : कार खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो अगस्त का महीना बेहद खास हो सकता है। टाटा मोटर्स (Tata Motors) की एक बेजोड़ कार पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर नेक्सन ईवी, पंच ईवी और टियागो ईवी पर है। अगर आप भी इनमें से टाटा की कोई कार खरीदना चाहते हैं तो इससे बढ़िया मौका (Tata Cars Discount) नहीं मिलने वाला है। यहां जानिए किस कार पर कितनी छूट मिल रही है...
Tata Nexon EV
टाटा नेक्सन ईवी के टॉप-स्पेक एम्पावर्ड+ LR वैरिएंट पर इस महीने 1.80 लाख यानी करीब 2 लाख रुपए तक ग्रीन बोनस कंपनी दे रही है। बाकी वैरिएंट पर 1 लाख से लेकर 1.20 लाख रुपए तक का बोनस मिल रहा है। Nexon के बेस क्रिएटिव+ MR वैरिएंट पर सिर्फ 20,000 रुपए की छूट मिल रही है। Nexon EV को लेकर कंपनी का दावा करती है कि इस कार की रेंज 465 किमी प्रति चार्ज है। इस कार की एक्-सशोरूम कीमत 14.49 लाख रुपए से लेकर 19.49 लाख रुपए तक है।
Tata Tiago EV
इस महीने टाटा टियागो ईवी के XT लॉन्ग-रेंज वैरिएंट पर 50,000 रुपए तक का ग्रीन बोनस कंपनी दे रही है। इसके हाई स्पेक LR वैरिएंट पर 25,000 रुपए से लेकर 40,000 रुपए तक बोनस मिल रहा है। MR वैरिएंट 10,000 रुपए का स्टैंडर्ड डिस्काउंट दे रहा है। 2023 में बनी यूनिट्स पर 15,000 रुपए का एक्स्ट्रा बोनस भी कंपनी दे रही है।
Tata Punch EV
टाटा हाल ही में लॉन्च पंच ईवी पर भी बेहतरीन डिस्काउंट दे रही है। पंच ईवी में वैरिएंट के आधार पर 30,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। इस पर कोई एक्स्ट्रा बोनस नहीं है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए से लेकर 15.49 लाख रुपए तक है। इसकी रेंज 421 किमी है।
इसे भी पढ़ें
Citroen Basalt Coupe: सिर्फ 11 हजार रुपए में बुकिंग, धांसू हैं फीचर्स
585 KM तक रेंज, 500 लीटर बूट स्पेस, जानें Tata Curvv EV की कीमत
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi