2 करोड़ की इस कार से चलती हैं विनेश फोगाट, जीती हैं लग्जरी लाइफ

पेरिस ओलंपिक 2024 के फायनल में पहुंचकर ओवरवेट के नियम के कारण विनेश फोगाट को बिना मेडल लौटना पड़ेगा।  इन सब के बावजूद आज भी करोड़ों की संपत्ति, लग्जरी कारें और शानदार बंगला भी हैं। आइए जानते उनके बारे में…

ऑटो डेस्क.ओलंपियन विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से भले ही खाली हाथ लौटी हो, लेकिन उन्होंने हर हिंदुस्तानी के दिल में खास जगह बना ली हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 के महिला फ्रीस्टाइल की 50 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया। लेकिन महज 100 ग्राम वजन ज्यादा हो जाने से उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ेगा। इससे पहले 2016  के रियो ओलंपिक में चोट के कारण बाहर हुई थी। वहीं, टोक्यो ओलंपिक में भी वह क्वार्टर फाइनल में बाहर हुई थी। इन सब के बावजूद आज भी करोड़ों की संपत्ति, लग्जरी कारें और शानदार बंगला भी हैं।

विनेश फोगाट के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन

Latest Videos

ओलंपियन विनेश फोगाट के पास तीन लग्जरी कारें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  उनके पास टोयोटा फॉर्च्यूनर है, जिसकी कीमत 35 लाख रुपए बताई जा रही है।  इसके अलावा टोयोटा इनोवा है, जिसकी कीमत 28 लाख रुपए हैं। इसके अलावा सबसे लग्जरी कार मर्सिडीज GLE हैं। इसकी कीमत 1.8 करोड़ रुपए (लगभग 2 करोड़ रुपए) हैं। ये कारें उनके कलेक्शन में शामिल हैं।

विनेश फोगाट की नेट वर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनेश फोगाट की टोटल नेट वर्थ 36.5 करोड़ रुपए बताई जाती है। उनकी कमाई का मुख्य जरिया कुश्ती के मैच, ब्रांड एंडोर्समेंट और खेल मंत्रालय से मिलने वाली सैलरी है। उन्हें सैलरी के तौर पर 50 हजार रुपए मिलते हैं। इसके अलावा कई ब्रैंड्स के साथ कोलाब्रेशन करती है, जिससे उनकी मोटी कमाई होती है। इसके अलावा उन्हें रेलवे की नौकरी से भी सैलरी मिलती है।

जानें विनेश फोगाट के रिकॉर्ड्स

विनेश फोगाट ने साल 2019 और 2022 की वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।  वहीं, 2014 के एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज तो साल 2018 के एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल किया था। इसके अलावा 2014 और 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके अलावा 8 एशियन चैंपियनशिप का भाग लिया, जिसमें उन्होंने एक गोल्ड, तीन सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।

यह भी पढ़ें…

विनेश फोगाट हेल्थ अपडेट: अस्पताल में भर्ती हुईं रेसलर, जानें कैसी है तबियत

PM मोदी ने बढ़ाया विनेश फोगाट का हौसला, कहा- आप चैंपियनों में चैंपियन हैं…

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts