Paris Olympics 2024 : भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को फाइनल मुकाबले से पहले ओलंपिक संघ ने डिस्क्वालिफाई कर दिया है। इस पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के गोल्ड मेडल की आस बंधने के साथ ही टूट गई।भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को फाइनल मुकाबले से पहले अधिक वजन के कारण ओलंपिक संघ ने डिस्क्वालिफाई कर दिया। इस खबर ने 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि विनेश आप चैंपियनों में चैंपियन हैं। इस मुश्किल घड़ी में हम सब आपके साथ हैं। 

पीएम ने ट्वीट कर कही ये बात
कुश्ती के फाइनल में विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर उनका हौसला बढ़ाया है। उन्होंने लिखा, ‘विनेश आप चैंपियनों में चैंपियन हैं। आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज का झटका दुख देता है। काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूं। मैं जानता हूं कि चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर फिर से वापस आओ। हम सब आपके पक्ष में हैं।’

पढ़ें पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट का सपना टूटा, वजन ने किया धोखा!

जानें कैसे डिस्क्वालिफाई हुईं विनेश
भारतीय रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में सेमीफाइनल राउंड में क्यूबा की पहलवान युसनेइलिस गुजमैन को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। ऐसे में बुधवार को वह गोल्ड मेडल के लिए खेलने वाली थीं। उनका मुकाबला यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट से होना था लेकिन उनका भार 50 किलो से 100 ग्राम अधिक निकला। इस कारण ओलंपिक संघ ने उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया। इससे उनके गोल्ड की उम्मीद को भी झटका लगा है।

Scroll to load tweet…