सार
स्पोर्ट्स डेस्क: पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने से ना केवल 140 करोड़ देशवासियों का सपना अधूरा रह गया, बल्कि इससे रेसलर को बहुत बड़ा आघात हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें, तो जब विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने की खबर उन्हें पता चली तो वह बेहोश हो गई। इसके बाद उन्हें पेरिस के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि विनेश को डिहाइड्रेशन के चलते चक्कर आ गए थे और वह इस खबर को सुनकर और ज्यादा घबरा गई थी।
कैसी है विनेश फोगाट की तबीयत
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विनेश फोगाट की तबीयत अब पहले से बेहतर है। लेकिन उन्हें डॉक्टर की निगरानी में ओलंपिक गांव के पॉलीक्लिनिक में भर्ती कराया गया है। जहां उनसे मिलने IOA की अध्यक्ष पीटी ऊषा भी पहुंची हैं। उम्मीद है कि वह जल्द ही बेहतर हो जाएंगी।
पेरिस ओलंपिक 2024 फाइनल से पहले हुई डिसक्वालीफाई
पेरिस ओलंपिक 2024 में मंगलवार को 50 किलोग्राम वर्ग कैटेगरी के सेमीफाइनल में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने क्यूबा की पहलवान युसनेइलिस गुजमैन को 5-0 से मात देकर हराकर फाइनल में एंट्री की थी। उनका मुकाबला यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट से होना था। लेकिन मुकाबले से पहले जब विनेश फोगाट का वजन किया गया, तो उनका वेट 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया। जिसके चलते उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है और अब वह फाइनल मुकाबले में खेलती नजर नहीं आएंगी। बता दें कि इससे पहले विनेश फोगाट 53 किलोग्राम वर्ग कैटेगरी में खेलती थी, लेकिन इस बार उन्होंने 50 किलोग्राम वर्ग कैटेगरी में खेलना शुरू किया।
पीएम मोदी ने दी सांत्वना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर दुख व्यक्त करते हुए ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया और लिखा- विनेश आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव है और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा है आज का झटका दुख देता है। काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूं। साथ ही, मैं जानता हूं कि डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके पक्ष में हैं।
और पढ़ें- पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट का सपना टूटा, सिर्फ 100 ग्राम वजन ने दिया धोखा