Citroen Basalt Coupe: सिर्फ 11 हजार रुपए में बुकिंग , धांसू हैं फीचर्स

Published : Aug 09, 2024, 01:29 PM ISTUpdated : Aug 09, 2024, 01:32 PM IST
Citroen Basalt Coupe

सार

भारतीय कार बाजार में अब Citroen Basalt Coupe SUV एंट्री लेने जा रही है। इसकी कीमत 7.99 लाख रुपए से शुरू हो रही है। इसे सिर्फ 11,001 रुपए देकर आप इसे बुक कर सकते हैं।

ऑटो डेस्क. इंडियन ऑटो मार्केट में अब Citroen Basalt Coupe SUV एंट्री लेने जा रही है। इसकी कीमत 7.99 लाख रुपए से शुरू हो रही है। इसकी कीमत का ऐलान इस गाड़ी के ब्रांड एम्बेसडर महेंद्र सिंह धोनी ने किया है। खास बात ये है कि सिर्फ 11,001 रुपए देकर आप इसे बुक कर सकते हैं। Citroen की Basalt Coupe SUV भारत की पांचवी कार होगी। इसकी बुकिंग 31 अक्टूबर तक की जा सकेगी। यह दिखने काफी दमदार है। आइए जानते इस गाड़ी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।

Citroen Basalt Coupe SUV के फीचर्स और इक्विपमेंट्स

सिट्रॉएन बसाल्ट के साथ C3 एयरक्रॉस की अंडरपिनिंग मिली हैं। इसमें टेललाइट एलईडी जैसी दिखती है। यह पांच कलर अवेलेबल है, जिसमें पोलर व्हाइट, स्टील ग्रे, प्लैटिनम ग्रे, गार्नेट रेड और कॉस्मो ब्लू में मौजूद है। इसका डैशबोर्ड काफी शानदार है। इसमें सेंट्रल टचस्क्रीन 10.25 इंच की होती है। इसमें 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 15 वॉट वायरलेस फोन चार्जर भी मिलता है। इसके अलावा वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे कई फीचर्स मिलें हैं।

Citroen Basalt Coupe SUV  के स्पेफिकेशन

कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है, जो 81 BHP की पावर देता है। साथ ही 115 NM पीक टॉर्क बनाता है। ये 5 स्पीड का गियरबॉक्स के साथ आता है।

Mahindra Thar Roxx 15 अगस्त को होगी लॉन्च

 एसयूवी महिंद्रा की 5 डोर थार रोक्स 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाजार में इस गाड़ी को कंपनी उतार देगी। इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन, 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन तीन ऑप्शन मिलेंगे। इस एसयूवी को 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, पैनॉर्मिस सनरूफ, ADAS सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 15 से 20 लाख रुपए तक हो सकती है।

यह भी पढ़ें…

585 KM तक रेंज, 500 लीटर बूट स्पेस, जानें Tata Curvv EV की कीमत

दमदार इंजन, माइलेज शानदार...अगस्त में लॉन्च होंगी ये 3 धांसू Cars

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra