नई ऑडी Q7 में आखिर क्या है स्पेशल फीचर?

ऑडी ने Q7 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है। इसमें नए डिज़ाइन, बेहतर इंटीरियर और पावरफुल इंजन है। ₹88.66 लाख की कीमत वाली यह SUV दो वेरिएंट में उपलब्ध है।

ऑडी इंडिया ने Q7 SUV का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। 88.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत वाली इस अपडेटेड SUV में कॉस्मेटिक डिज़ाइन बदलाव और बेहतर इंटीरियर मिलता है। यह प्रीमियम SUV दो वेरिएंट - प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में उपलब्ध है।

मोटे क्रोम सराउंड के साथ नई फ्रंट ग्रिल, कस्टमाइज़ेबल लाइट सिग्नेचर के साथ नए OLED हेडलैंप, नए अलॉय व्हील और नए डिज़ाइन वाले बंपर अपडेटेड Q7 की खासियत हैं। नई फ्रंट ग्रिल और नए LED लाइट सिग्नेचर के साथ नए डिज़ाइन वाले LED हेडलैंप इसे अलग बनाते हैं। SUV में सिल्वर इन्सर्ट और स्किड प्लेट के साथ नया डिज़ाइन किया गया फ्रंट बंपर भी है।

Latest Videos

अंदर की तरफ, केबिन थीम के लिए दो विकल्प हैं: साइगा बेज और सीडर ब्राउन। फीचर्स की बात करें तो इसमें 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, अपडेटेड इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन सिस्टम मिलता है। इसमें लेन-चेंज वार्निंग सिस्टम के साथ नया वर्चुअल कॉकपिट भी शामिल है।

नई Q7, 335 BHP और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाले 3.0 लीटर V6 पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक और ऑडी के क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। ऑडी का दावा है कि Q7, 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार 5.6 सेकंड में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है।

नई ऑडी Q7 पांच एक्सटीरियर रंगों - ज़ाकिर गोल्ड, वाइटोमो ब्लू, मिथोस ब्लैक, समुराई ग्रे और ग्लेशियर व्हाइट में उपलब्ध होगी। इंटीरियर दो रंग विकल्पों - सीडर ब्राउन और साइगा बेज में उपलब्ध है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला
राहुल की राह पर प्रियंका... सांसद के तौर पर शपथ में दिखा वही अंदाज, मां सोनिया के साथ ली एंट्री
बड़ी साजिश या दहशत फैलाने की कोशिश? धमाकों से दहली दिल्ली और अब कौन देगा इन सवालों के जवाब
Adani के मुद्दे पर 'इंडी' गठबंधन में ही दिख रही फूट, क्यों TMC ने कांग्रेस को सुना डाली खरी-खरी
अडानी सिर्फ भारत में ही सेफ हैं, यहां PM मोदी के चलते कोई उनका कुछ नहीं कर सकता: सुप्रिया श्रीनेत