Audi Q7 SUV के लिए बस करना होगा जरा सा इंतजार, कंपनी ने कारों की बिक्री बढ़ाने तैयार किया सॉलिड प्लान

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन (Balbir Singh Dhillon, Audi India chief)  ने कहा है कि कंपनी को इस साल दो अंकों की वृद्धि का भरोसा है। ऑडी अगले महीने क्यू7 एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। वहीं इस सालकई और मॉडल लॉन्च किए जाएंगे।  

ऑटो एंड बिजनेस डेस्क, Audi India expects double-digit growth in sales this year : ऑडी ने पिछले साल नवंबर में अपनी क्यू5 एसयूवी लॉन्च की है, वहीं दिसंबर 2021 में इसकी डिलीवरी भी शुरू हो गई है। वहीं एक महीने के भीतर, कंपनी फिर से एक और कार Q7 SUV लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस साल कई लग्जरी और मिड सेगमेंट की कारें लॉन्च करने जा रही है। वहीं कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऑडी इस साल भारत में अपनी बिक्री दो अंकों में बढ़ने की उम्मीद कर रही है। कंपनी के पास इस साल कुछ शानदार प्रोडक्ट  हैं। ऑडी अगले महीने अपनी बहुप्रतीक्षित Q7 SUV भी लाने जा रही है।

बिक्री में दस फीसदी से अधिक का इजाफा होगा
बीते साल लॉन्च किए गए मॉडल के साथ इस साल नए प्रोडक्ट के साथ, कंपनी को उम्मीद है कि उसकी बिक्री दो अंकों को छूने जा रही है। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन (Audi India Head Balbir Singh Dhillon) ने पीटीआई की रिपोर्ट को बताया कि अगर कोविड -19 ऑटो सेक्टर के समक्ष दिक्कत खड़ी नहीं करता है तो कंपनी अपने सैलिंग में दोहरे अंकों की वृद्धि निश्चित तौर पर करने जा रही है। उन्होंने कहा, 'हम आगे बढ़ते रहेंगे क्योंकि अगर आप देखें तो पिछले साल हम 101 फीसदी बढ़े हैं।'

Latest Videos

क्यू5 की डिलीवरी हो गई शुरू
ढिल्लन ने यह भी कहा कि ऑडी ने पिछले साल नवंबर में अपनी क्यू5 एसयूवी लॉन्च की और दिसंबर में इसकी डिलीवरी शुरू हुई, और एक महीने के भीतर, कंपनी फिर से एक और प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रही है। उन्होंने आगे कहा, "इन दो मॉडलों के साथ जो पिछले साल पूरे साल उपलब्ध थे, मैं इस वर्ष में भी ग्रोथ के बारे में काफी confident and positive हूं।"

इस साल लॉन्च होंगी शानदार कारें 
ऑडी इंडिया हेड ने जानकारी दी कि इस साल भी कुछ और नई बेहतरीन कारें बाजार में उतारी जाएंगी। जर्मन ऑटोमेकर ने भारत के ग्राहकों के लिए सॉलिड प्लान तैयार किया है। ढिल्लन ने ने कहा, "यह साल हमारे लिए (नए लॉन्च के मामले में) काफी महत्वपूर्ण वर्ष होगा।"

बीते साल लगभग दुगुनी कारों की सेल
ऑडी इंडिया ने हाल ही में अपनी last year की बिक्री की ऐलान करते हुए कहा कि उसने पिछले वर्ष में 1,639 यूनिट्स की तुलना में देश में 3,293 इकाइयां बेचीं। हालांकि, कंपनी कोविड -19 मामलों के ताजा उछाल और इसके प्रभाव के बारे में सतर्क है। ऑडी इंडिया हेड ने कहा कि “ये निश्चित रूप से हमारे कोरोना की वजह से व्यवसाय प्रभावित होता है, क्योंकि ग्राहक हमारे डीलरशिप की यात्रा करने से सावधान रहते हैं। इसलिए, निस्संदेह इन लॉकडाउन का negative impact पड़ता है, लेकिन इस समय परिस्थितियां नियंत्रण में हैं। वहीं कम से कम, जो साल गुजरा वह वाकई अच्छा था," । 

ये भी पढ़ें-
Mukesh Ambani विदेशों में करेंगे लग्जरी होटल का कारोबार, Mandarin Oriental New York में हिस्सेदारी
Petrol Diesel Price Today, 09 Jan 2022 : संडे पर तफरी करने के लिए पेट्रोल पर खर्च करना होंगे इतने
शहर में कहीं भी बदल सकेंगे डिस्चार्ज बैटरी, Honda के स्वॉपिंग स्टेशन से वाहन चालकों को मिलेगी बड़ी राहत
भारत में होगा Electric powertrains का प्रोडक्शन, कोरिया की कंपनी के साथ Omega Seiki Mobility ने

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts