'पुरानी गाड़ी दें, नई कार लें..' जानें कब तक चलेगा Tata का एक्सचेंज ऑफर, 60 हजार की छूट और आपके लिए बहुत कुछ

देशभर के 250 ज्यादा शहरों में टाटा का एक्सरचेंज ऑफर चल रहा है। आप कंपनी के किसी भी डीलरशिप पर जाकर इस छूट का फायदा उठा सकते हैं। पुरानी कार के बदले नई कार के साथ कंपनी कई धमाकेदार बेनिफिट्स भी कस्टमर्स को दे रही है।

ऑटो डेस्क : नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह समय आपके लिए सबसे परफेक्ट है, क्योंकि टाटा मोटर्स (Tata Motors) में शानदार एक्सचेंज ऑफर चल रहा है। देशभर में टाटा की डीलरशिप्स पर नेशनल एक्सचेंज कार्निवाल कंपनी चला रही है। इसका मतलब यह है कि आप अपनी पुरानी कार के बदले नई कार ले सकते हैं। टाटा की किसी भी डीलरशिप पर जाकर आप अपनी पुरानी कार एक्सचेंज कर सकते हैं। पुरानी कार एक्सचेंज करने पर कंपनी आपको एक और बड़ा फायदा देगी। आइए जानते हैं क्या है टाटा का एक्सचेंज ऑफर (Tata Exchange Offer) और कब तक इसका फायदा उठा सकते हैं..

टाटा एक्सचेंज ऑफर का कितना फायदा

Latest Videos

टाटा मोटर्स के मुताबिक, इस एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाने के साथ ही कस्टमर्स को 60 हजार रुपए से भी ज्यादा की छूट मिलेगी। ये छूट टाटा की हर गाड़ी पर मिल रही है। डीलर्स की तरफ से भी कई तरह के बेनिफिट्स कस्टमर्स को दिए जा रहे हैं। कंपनी के अनुसार, इस एक्सचेंज ऑफर का फायदा कस्टमर 15 फरवरी, 2023 तक उठा सकते हैं। देशभर में 250 से ज्यादा शहरों में कंपनी की डीलरशिप पर यह धमाकेदार ऑफर चल रहा है।

टियागो ईवी की डिलीवरी

बता दें कि टाटा मोटर्स की सबसे पॉपुलर कारों में से एक टियागो इलेक्ट्रिक की डिलीवरी भी शुरू हो गई है। यह ईवी कार पिछले साल कंपनी ने लॉन्च की थी। इसके बाद से ही कार की बुकिंग चालू है। यह कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपए से लेकर करीब 11.50 लाख रुपए तक है। टाटा की तरफ से बताया गया है कि ये इंट्रोडक्टरी प्राइस है, बाद में इसकी कीमतें और भी बढ़ सकती है।

टियागो ईवी की खूबियां

टाटा टियागो ईवी में कंपनी दो बैटरी पैक दे रही है। 19.2 kWh की बैटरी की रेंज 250 किमी की है। वहीं, दूसरी बैटरी 24 kWh से कार को 315 किमी की रेंज मिलती है। यह चार वैरिएंट्स XE, XT, XZ+ और XZ+ Lux में आ रही है।

इसे भी पढ़ें

10 लाख से कम बजट में खरीदें 5 सेडान, प्रीमियम लुक, एडवांस फीचर्स और शानदार माइलेज बना देगा दीवाना

 

कार के लुक में स्टाइलिश बना देते हैं ये पार्ट्स, दूर से ही दिखती है खूबसूरत, हर कोई लेना चाहेगा टिप्स

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा