Photos : एक बार फुल चार्ज में 1000KM दौड़ेगी ये इलेक्ट्रिक कार, मोबाइल के बाद अब ऑटो इंडस्ट्री में Xiaomi की एंट्री

ऑटो डेस्क : मोबाइल के बाद अब Xiaomi इलेक्ट्रिक कार की दुनिया में एंट्री मारने जा रही है। Xiaomi अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार MS11 ला रही है। ग्लोबल मार्केट में इस कार की फोटोज ऑनलाइन लीक हो गई है। आइए जानते हैं शाओमी की इलेक्ट्रिक कार की खूबियां..

 

Satyam Bhardwaj | Published : Feb 4, 2023 10:01 AM IST / Updated: Feb 04 2023, 03:34 PM IST

15

चीन की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी Xiaomi अब तक  स्मार्टफोन्स, टीवी, वैक्यूम क्लीनर और जूते बनाती थी लेकिन अब ऑटो इंडस्ट्री में भी कंपनी कदम रखने जा रही है। MS11 सेडान कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार आ रही है। ऑफिशियल अनवील से पहले ही कार की फोटोज लीक हो गई हैं।
 

25

इस इलेक्ट्रिक कार का पैनोरमिक सनरूफ पीछे तक काफी फैला हुआ है। व्हील के बीच में Xiaomi का लोगो लगा है। इस कार में एक LiDAR सेंसर लगा हुआ है, जो विंडशील्ड के ऊपर है। इसकी टेललाइट्स का डिजाइन एस्टन मार्टिन की तरह है।

35

इस कार की डिजाइन BYD Seal इलेक्ट्रिक सेडान से काफी मिलती-जुलती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाओमी की यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज में 1000KM तक दौड़ेगी, जो दुनिया की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली कारों में से एक होगी।

45

Xiaomi MS11 फोर डोर वाली इलेक्ट्रिक सेडान है। इसमें आगे की तरफ LED लाइट्स लगी हैं, जो इसे एग्रेसिव लुक देती है। इसका लुक McLaren 720S जैसा ही दिखाई दे रहा है। इस कार में एक बड़ी विंडशील्ड भी है और काफी बड़ा साइड ग्लास एरिया भी।

55

इस कार की जो फोटोज लीक हुई है, उससे इंटीरियर या स्पेसिफिकेशंस की ज्यादा जानकारी नहीं हो रही है। कहा जा रहा है कि कार का निर्माण अपने आखिरी दौर में है। 2024 तक इसका प्रोडक्शन शुरू हो सकता है। चीनी में रोड टेस्टिंग में इसे कई बार देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Xiaomi MS11 सेल्फ-डेवलप इलेक्ट्रिक मोटर से लैस कार होगी। इसकी बैटरी CATL और BYD जैसी कंपनियां बना रही हैं।

इसे भी पढ़ें
Photos : एडवांस फीचर्स से लैस है Tata की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, 315KM रेंज, कीमत भी दमदार, बुकिंग शुरू

साइंस का कमाल : गटर के पानी से चलेगी यह कार, न चार्जिंग की झंझट, न पावर का कोई तोड़
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos