- Home
- Auto
- Cars
- Photos : एडवांस फीचर्स से लैस है Tata की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, 315KM रेंज, कीमत भी दमदार, बुकिंग शुरू
Photos : एडवांस फीचर्स से लैस है Tata की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, 315KM रेंज, कीमत भी दमदार, बुकिंग शुरू
- FB
- TW
- Linkdin
टियागो ईवी में दो बैटरी पैक है। छोटा बैटरी पैक 19.2 kWh का है, जो 250 किमी की रेंज दे रहा है। वहीं, दूसरा बैटरी पैक 24 kWh का है, जिससे 315 किमी की रेंज मिलती है।
Tiago EV खरीदना चाहते हैं तो यह कार 8.49 लाख रुपए से लेकर 11.79 लाख रुपए तक है। कार चार वैरिएंट्स XE, XT, XZ+ और XZ+ Lux में आ रही है। इसके फ्रंट में दोनों सिरों पर सिग्नेचर ट्राई-एरो पैटर्न के साथ ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल हाइलाइट कंपनी ने दिया है। रेगुलर मॉडल से अलग इलेक्ट्रिक-ब्लू इंसर्ट्स और ग्रिल पर ईवी बैज इस कार में मिलत रहा है।
इस कार के साइड प्रोफाइल को नए डुअल-टोन अलॉय व्हील पैटर्न से हाइलाइट किया गया है। बाहर की तरह ही अंदर से भी यह कार काफी शानदार है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एयर वेंट्स इलेक्ट्रिक ब्लू कलर में हैं।
टियागो ईवी में हरमन, एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एक हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और माउंटेड कंट्रोल मिल रहा है। इसके साथ ही एक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील भी इसमें मिल रहा है।
इस कार में मल्टी-ड्राइव मोड्स, क्रूज कंट्रोल, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, स्मार्ट वॉच कम्पैटिबिलिटी के साथ 45 ZConnect फीचर्स, चार स्पीकर के साथ चार ट्वीटर्स, लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, री-जेन मोड्स, TPMS और ऑटो हेडलैंप भी मिल रहे हैं। कार में रेन-सेंसिंग वाइपर्स, पार्किंग सेंसर के साथ एक रियर व्यू कैमरा, इलेक्ट्रिक ऑटो फोल्ड ORVMs, पावर्ड बूट ओपनिंग, EBD के साथ ABS और डुअल फ्रंट एयरबैग भी कंपनी दे रही है।
इसे भी पढ़ें
साइंस का कमाल : गटर के पानी से चलेगी यह कार, न चार्जिंग की झंझट, न पावर का कोई तोड़
कार की लाइफ होते हैं ये पार्ट्स, सही समय पर बदल लेना समझदारी, वरना हो सकता है नुकसान