भारत में न्यू रेंज रोवर वेलार पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में अवेलबल होगी। इसकी बुकिंग इसी साल जुलाई में शुरू हो गई थी। इसलिए कार के लॉन्च के साथ ही इसकी डिलीवरी भी शुरू हो गई है। इस कार के नए अवतार में कुछ कॉस्मेटिक और डिजाइन को अपडेट किया गया है।
ऑटो डेस्क : लग्जरी और पावरफुल एसयूवी बनाने वाली जगुआर लैंड रोवर ने अपडेटेड 2023 रेंज रोवर वेलार (2023 Range Rover Velar) नए अवतार में भारत में लॉन्च कर दी है। भारत में इस एसयूवी की सिर्फ टॉप-स्पेक एचएसई ट्रिम में पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में अवेलबल होगी। इसकी बुकिंग इसी साल जुलाई में शुरू हो गई थी। इसलिए कार के लॉन्च के साथ ही इसकी डिलीवरी भी शुरू हो गई है। इस कार के नए अवतार में कुछ कॉस्मेटिक और डिजाइन को अपडेट किया गया है। जानें नई रेंज रोवर वेलार की कीमत और खासियत...
2023 रेंज रोवर वेलार की कीमत
जगुआर लैंड रोवर ने इस कार की कीमत एक करोड़ रुपए से थोड़ी कम 94.30 लाख रुपए रखी है। इस बार इसकी डिजाइन में हेडलाइट्स कुछ बदली सी नजर आ रही है। इसमें पिक्सलरेटेड एलईडी कंपनी ने दिए हैं। फ्रंट ग्रिल में थ्री डायमेंशनल इफेक्ट इसे अलग ही लुक दे रहा है। फ्रंट बंपर का भी डिजाइन भी बदला हुआ है। इससे कार काफी स्पोर्टी लुक में नजर आ रही है। साइड में बदलाव के तौर पर दोनों तरफ रेंज रोवर की बर्निंग ऐश बैजिंग दिख रही है। रियर में भी पिक्सल एलईडी टेललाइट्स कंपनी ने दिए हैं। बंपर को भी बदला गया है।
न्यू रेंज रोवर वेलार की खासियत
कार के अपडेटेड वर्जन में आपको 11.4 इंच का नया कर्व्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। मेरिडियन ऑडियो सिस्टम, वायरलैस एंड्रॉयड और एप्पल कार प्ले, वायरलैस चार्जिंग पैड, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर, 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल एसी, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स से इस कार को लैस किया गया है। कार चार कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
न्यू रेंज रोवर वेलार का इंजन
रेंज रोवर वेलार पेट्रोल और डीजल वैरिएंट में लॉन्च हुई है। पेट्रोल इंजन 2.0 लीटर का टर्बो चार्ज्ड है, जो 247 बीएचपी की पावर और 365 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं डीजल इंजन 2.0 लीटर का इंजेनियम है, जो 201 बीएचपी की पावर और 430 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।
इसे भी पढ़ें
New Tata Nexon facelift : क्रेटा और ब्रेजा की नींद उड़ाने आ गई टाटा की नई SUV, जानिए कीमत