New Tata Nexon facelift : क्रेटा और ब्रेजा की नींद उड़ाने आ गई टाटा की नई SUV, जानिए कीमत

टाटा नेक्सॉन के आईसीई मॉडल को कंपनी ने 11 वैरिएंट्स में पेश किया है। भारतीय मार्केट में इस एसयूवी की सीधी टक्कर पहले से ही मौजूद हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300 मारुति सुजुकी ब्रेजा, ग्रैंड विटारा, क्रेटा और सेल्टॉस से होगी।

ऑटो डेस्क : टाटा ने अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी नेक्सॉन का फेसलिफ्ट मॉडल गुरुवार को भारत में लॉन्च कर दिया। इस बार इस एसयूवी का डिजाइन से लेकर फीचर्स तक सबकुछ बदल गया है। पहले से ही काफी सेफ 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली नेक्सॉन अब और भी ज्यादा सुरक्षित हो गई है। कार के कंफर्ट और सेफ्टी फीचर्स को बढ़ा दिया गया है। अबकी बार नेक्सॉन कुछ कर्व और फ्यूचरिस्टिक के डिजाइन में आई है। नेक्सॉन के आईसीई इंजन के साथ ही नेक्सॉन ईवी का भी फेसलिफ्ट मॉडल भी लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं इस कार की खूबियां और कीमत...

टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट का डिजाइन

Latest Videos

टाटा ने इस एसयूवी का लुक ही नया बना दिया है। अब इसमें रिफ्रेश ग्रिल, बम्पर, स्प्लिट हेडलैंप्स सेटअप, एयर डैम और एल-शेप एलईडी डीआरएल, रूफ रेल, दोनों तरफ ब्लैक्ड आउट B पिलर मिल रहे हैं। पिछले हिस्से में फिर से बंपर को रिडिजाइन किया गया है। इसके साथ ही वाय शेप्ड एलईडी टेललाइट. जबकि रिवर्स लाइट वर्टीकल शेप देखने को मिल रहा है। इसमें लाइट बार भी दिया गया है।

टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट के केबिन फीचर्स

नई नेक्सॉन फेसलिफ्ट के केबिन फीचर्स में बड़े बदलाव टाटा ने कर दिए हैं। 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, नया एपी पैनल, एप्पल कार प्ले के साथ एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी फीचर से इसे लैस किया गया है। इस एसयूवी में टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नया गियर लिवर, अलग अलग ड्राइविंग मोड्स के लिए रोटरी डायल और सेल्फ डिमिंग IRVM भी मिल रहा है।

टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट का इंजन

नई नेक्सॉन फेसलिफ्ट में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल रहा है, जो 118bhp की पावर और 170Nm का पीक जेनरेट करता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल, स्पीड मैनुअल, AMT और 7 स्पीड DCT ऑप्शन के साथ टाटा ने मार्केट में उतारा है। इसके अलावा 1.5 लीटर डीजल इंजन, जो 113bhp की पावर और 260Nm का पीक टॉर्क देती है। उसमें स्पीड मैनुअल यूनिट और AMT ऑप्शन मिल रहा है.

टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट की कीमत

टाटा नेक्सॉन के आईसीई मॉडल को कंपनी ने 11 वैरिएंट्स में पेश किया है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 8.09 लाख रुपए से 12.99 लाख रुपए तक है। इससे पहले नेक्सॉन का बेस मॉडल 7.6 लाख रुपए में आता था।

टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट का मुकाबला

नई टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट की भारतीय मार्केट में सीधी टक्कर पहले से ही मौजूद हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300 मारुति सुजुकी ब्रेजा, ग्रैंड विटारा, क्रेटा और सेल्टॉस से होगी। वहीं, इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट की कड़ी टक्कर महिंद्रा एक्सयूवी400 से होगी।

इसे भी पढ़ें

हो जाइए तैयार ! Toyota ला रही दो धांसू कार, फॉर्च्यूनर का होगा बिल्कुल नया अवतार

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute