
ऑटो डेस्क : अगर आपकी फैमिली बड़ी है तो टोयोटा आपके लिए दो नई 7-सीटर फैमिली एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है। पहली SUV कोरोला क्रॉस पर बेस्ड है। इस कार का मुकाबला हुंडई टक्सन और जीप मेरिडियन जैसी कारों से होगा। वहीं, दूसरी कार नेक्स्ट जेनरेशन फॉर्च्यूनर है। यह एसयूवी कई बड़े बदलाव यानी नए अवतार में आ रही है। नया प्लेटफॉर्म, जबरदस्त डिजाइन, हाईटेक तकनीक और हल्के हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ नई फॉर्च्यूनर 7-सीटर मार्केट में दस्तक दे सकती है। आइए जानते हैं टोयोटा की दोनों 7-सीटर एसयूवी (Upcoming Toyota SUVs) की हर जानकारी...
न्यू टोयोटा कोरोला क्रॉस एसयूवी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टोयोटा भारतीय मार्केट में कोरोला क्रॉस (New Toyota Corolla Cross SUV) बेस्ड एक नई एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है। यह टोयोटा की पॉपुलर एमपीवी, इनोवा हाइक्रॉस वाले टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन पर आएगी। इसमें एक बड़ा केबिन स्पेस मिलेगा। इसका व्हीलबेस 2,640 मिमी की होगी। हाईक्रॉस की तरह इस कार में फ्लैट-फोल्ड थर्ड रो सीट्स और एक इलेक्ट्रिक ऑपरेटेड टेलगेट कंपनी दे सकती है। इसमें इनोवा हाइक्रॉस से अलग डिजाइन होगा। इसके साथ ही 2.0L पेट्रोल और 2.0L स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन मिल सकता है।
न्यू टोयोटा फॉर्च्यूनर
टोयोटा की दूसरी अपकमिंग 7 सीटर कार नेक्स्ट जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर 2024 (New Toyota Fortuner) है। यह भारत में किसी भी समय लॉन्च की जा सकती है। टोयोटा टैकोमा पिकअप ट्रक के डिजाइन से इंस्पार्यड यह कार टीएनजीए-एफ आर्किटेक्चर पर तैयार होगी। कई जबरदस्त एडवांस फीचर्स से लैस इस कार को लेकर कंपनी को काफी उम्मीदें हैं। इस कार में एडीएएस, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और एक हाइड्रोलिक स्टीयरिंग व्हील मिल सकता है। इसमें 1GD-FTV 2.8L डीजल इंजन मिलेगा। इसमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक और एक रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम कंपनी दे सकती है। इसका माइलेज पहले की तुलना में काफी ज्यादा हो सकता है। इस कार की सीधी टक्कर एमजी ग्लोस्टर जैसी एसयूवी से होगी।
इसे भी पढ़ें
दूर कर लीजिए हैचबैक, सेडान, SUV और MPV का कंफ्यूजन, जानें कैसे करें पहचान
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi