PM Modi के घर जिस 12 करोड़ की कार से पहुंचे Biden, जानें उसकी खूबियां

जो बाइडेन दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में से एक The Beast से पीएम मोदी के आवास पहुंचे थे। कई जबरदस्त फीचर्स और सेफ्टी इक्विपमेंट्स से लैस होने के कारण इसे दुनिया में सबसे ज्यादा सेफ माना जाता है।

ऑटो डेस्क : जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत आए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने शुक्रवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की। नई दिल्ली पहुंचने के बाद बाइडेन पालम एयरपोर्ट से सीधे अपनी 12 करोड़ की कार से पीएम आवास पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी और प्रेसीडेंट बाइडेन की गजब की केमेस्ट्री देखने को मिली। हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा उनकी कार की ही रही। आइए जानते हैं बाइडेन किस कार से पीएम मोदी से मिलने पहुंचे, उसकी क्या-क्या खूबियां हैं।

सबसे सुरक्षित है बाइडेन की कार

Latest Videos

जो बाइडेन दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में से एक The Beast से पीएम मोदी के आवास पहुंचे थे। कई जबरदस्त फीचर्स और सेफ्टी इक्विपमेंट्स से लैस होने के कारण इसे दुनिया में सबसे ज्यादा सेफ माना जाता है। इसकी कीमत Rolls Royce Phantom से भी कहीं ज्यादा है।

 

 

द बीस्ट कार की कीमत कितनी है

जो बाइडेन की कार दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक है। इस कार की कीमत 1.5 मिलियन डॉलर यानी 12 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। इस कार को जनरल मोटर्स तैयार करता है। इसमें कई खास और सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

The Beast की खूबियां

बताया जाता है कि जो बाइडेन जिस द बीस्ट कार से चलते हैं उसमें 7 लोग बड़ी ही आसानी से बैठ सकते हैं। साल 2018 में इस कार का लेटेस्ट वर्जन आया था। इसका वजन करीब 20 हजार पाउंड है। सेफ्टी के मामले में इस कार का कोई तोड़ ही नहीं है। इसपर बम, गोला बारूद सब बेअसर है। इस कार में मिलिट्री ग्रेड आर्मर, बुलेट-प्रुफ विंडो और टियर गैस डिस्पेन्सर भी दिया गया है। किसी इमरजेंसी में कार ब्लड-ऑक्सीजन की व्यवस्था है।

जबरदस्त हैं The Beast के फीचर्स

जो बाइडेन की कार द बीस्ट के फ्रंट में 5 इंच मोटा दरवाजा और पीछे साइड 8 इंच का दरवाजा दिया गया है। कार में 5 लेयर का ग्लास और पॉलीकार्बोनेट है, जो बम ब्लास्ट को भी रोकने में सक्षम है। इसके अलावा शॉटगन, स्मॉक स्क्रीन, कम्यूनिकेशन डिवाइस, जीपीएस और नाइट विजन जैसे जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें

पीएम मोदी से लेकर बाइडेन तक...ब्लैक कलर की कार से ही क्यों चलते हैं ज्यादातर राष्ट्रप्रमुख

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi