Tata धमाका करने को तैयार ! इस साल लाएगी 7 Cars, एक EV भी लिस्ट में...देखें फोटोज

ऑटो डेस्क : कार खरीदने की प्लानिंग करने वालों के लिए अच्छी खबर है। Tata इस साल धमाका करने को तैयार है। कुछ ही महीनों में कंपनी बैक-टू-बैक कई कारें लॉन्च करने वाली हैं। इसमें अल्ट्रोज सीएनजी से लेकर फेसलिफ्टेड हैरियर तक शामिल हैं। देखिए लिस्ट...

Satyam Bhardwaj | Published : Apr 22, 2023 12:43 PM IST
16
टाटा अल्ट्रोज रेसर (Tata Altroz ​​Racer)

इस साल ऑटो एक्सपो में टाटा ने अल्ट्रोज रेसर को पेश किया था। यह कार का स्पोर्टियर और ज्यादा पॉवरफुल वर्जन है। इस कार में नया 10.25-इंच टचस्क्रीन, वॉयस असिस्ट के अलावा नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सनरूफ भी कंपनी दे रही है। इसमें 1.2L, 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन कंपनी दे रही है। जो 120bhp की पॉवर और 170Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसे कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा है।

26
टाटा पंच सीएनजी (Tata Punch CNG)

ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस हुई अल्ट्रोज सीएनजी भी इसी साल लॉन्च हो सकती है। इसमें अल्ट्रॉज सीएनजी की तरह ही ट्विन-सिलेंडर CNG सेटअप कंपनी ने दिया है। इसमें 1.2L, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। जिसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लाया जाएगा। कार का इंजन 77bhp की पॉवर और 97Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

36
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट (Tata Nexon Facelift)

नेक्सन टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। कुछ ही महीनों में इसे ज्यादा कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड के साथ लाया जा रहा है। इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के डिजाइन और इंटीरियर को कर्व कॉन्सेप्ट एसयूवी के काफी समान कंपनी बना रही है। एक नया 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन इस कार में मिलेगा, जो 125bhp की पॉवर और 225 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में 1.5L डीजल इंजन भी है।

46
टाटा हैरियर-सफारी फेसलिफ्ट (Tata Harrier-Safari Facelift)

इस साल फेस्टिव सीजन से पहले टाटा अपडेटेड टाटा हैरियर और टाटा सफारी एसयूवी को मार्केट में लॉन्च कर सकती है। दोनों कारों में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है। इन कारों में एक नया 1.5L, 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। यह 170bhp और 280Nm का आउटपुट जेनरेट कर सकता है।

56
टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV)

इस साल के आखिरी तक टाटा पंच ईवी आ सकती है। इस माइक्रो एसयूवी को सिग्मा प्लेटफार्म पर कंपनी तैयार कर रही है। टिगोर ईवी में जो पावरट्रेन लगाया गया है, वही पावरट्रेन इस कार में भी मिलेगी। यह ईवी ई वैरिएंट और बैटरी पैक ऑप्शन में आएगी।

66
अल्ट्रोज सीएनजी (Tata Altroz CNG)

अल्ट्रॉज ​​हैचबैक का सीएनजी वर्जन 4 ट्रिम्स XE, XM+, XZ और XZ+ में कंपनी लाएगी। हर वैरिएंट्स में 1.2L, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का यूज किया गया है। नए ट्विन-सिलेंडर CNG किट को इससे कनेक्ट किया गया है। सीएनजी मोड पर इंजन 77 बीएचपी पॉवर और 97 एनएम टार्क जेनरेट करता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से कनेक्ट किया है। इस कार में 30 लीटर के दो टैंक हैं।

इसे भी पढ़ें

आ रही 700KM रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार...5-6 घंटे में हो जाएगी फुल चार्ज, इतनी होगी 'रफ्तार'

250 KMPH की टॉप स्पीड, 4.9 सेकेंड में 100 किमी की रफ्तार, आ रही BMW की धांसू कार

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos