सिंगल चार्ज में 650KM की रेंज, गजब है Volvo की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार, देखें Photos
ऑटो डेस्क : Volvo की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी Volvo EX90 electric से पर्दा उठ गया है। कंपनी ने ऑटो शंघाई शो में कार की डिटेल्स शेयर की है। इस ईवी को नवंबर 2022 में शोकेश किया था। सबसे पहले चीन, फिर बाकी देशों में इसकी बिक्री होगी। जानें खूबियां...
फ्लैगशिप वोल्वो ईवी को लेकर कंपनी ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक, यह चार सीट वैरिएंट में आएगी। VolvoX90 electric SUV सबसे पहले चाइनीज मार्केट में सेल की जाएगी। इसके बाद दुनियाभर में इसकी बिक्री होगी।
VolvoX90 electric SUV का लुक-डिजाइन
इस कार बिल्कुल Volvo EX90 की तरह ही है। इसके एक्सटीरियर में डुअल-टोन पेंट थीम कंपनी ने दिया है। 22 इंच के फोर्ज्ड रिम्स के साथ यह आती है, जिसे काफी खास तरह से डिजाइन किया गया है। इसका इंटीरियर काफी नया है। इसमें एक बड़ा Orrefors क्रिस्टल कंपनी ने लगाया है, जिससे डिस्पेंसर कंट्रोल होता है।
Volvo EX90 electric रेंज और बैटरी पैक
इस एसयूवी में 111kWh बैटरी पैक और एक डुअल मोटर सेटअप दिया गया है। जो इसके चारों व्हीकल तक पावर पहुंचाता है। इससे 496hp की पावर और 909Nm का टार्क जनरेट होता है। सिंगल चार्ज में यह कार 650KM तक जाती है।
Volvo EX90 electric SUV की फीचर्स
इस कार में 5G कनेक्शन की सुविधा है। इंफोटेनमेंट और वाहन के लिए 14.5 इंच की स्क्रीन दी गई है। यह क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज के स्नैपड्रैगन कॉकपिट, रडार, लिडार, कैमरे और सेफ्टी सेंसर से लैस है।
Volvo EX90 electric SUV की खूबियां
Volvo EX90 electric SUV को जबरदस्त खूबियों से लैस किया गया है। इसके साथ ही इस कार में 360 डिग्री कैमरा, असिस्टेड ड्राइविंग और अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल सिस्टम कंपनी ने लगाया है।