Force की 10 सीटर पावरफुल MUV...कार में है दम क्योंकि फीचर्स हैं दमदार, देखें Photos
ऑटो डेस्क : फैमिली बड़ी होने पर अक्सर कार खरीदते समय काफी सोचना पड़ता है। इस समस्या का हल निकाला है फोर्स मोटर्स ने..फोर्स 10 और गुरखा के बाद कंपनी एक नई MUV लेकर आई है। इस कार में 10 लोग एक साथ बैठकर सफर कर सकते हैं। जानें इसकी खासियत...
- FB
- TW
- Linkdin
Force Citiline इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दी गई है। इसमें 10 लोग बड़ी ही आसानी से सफर कर सकते हैं। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि 12-13 लोग भी सफर कर सकते हैं। इस एमयूवी को आप सिर्फ 15.93 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर अपना बना सकते हैं।
कार की सिटिंग की बात करें तो इसमें फ्रंट रो में दो पैसेंजर, फर्स्ट रो में 3, सेकेंड रो में दो और थर्ड में तीन पैसेंजर बैठ सकें, इस तरह से डिजाइन किया गया है। इस एमयूवी में पावर विंडो दी गई है। पीछे बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए एसी के लिए अलग वेंट कंपनी ने दिया है।
अभी कंपनी ने इस कार को कमर्शियल यूज के लिए मार्केट में उतारा है। नॉन कमर्शियल मॉडल भी जल्द ही आने की उम्मीद है। फोर्स सिटी लाइन में नए फ्रंट फेसिया और ग्रिल कंपनी ने दिया है। कार को पावर स्टीयरिंग और एबीएस के साथ ही ईबीडी जैसे फीचर्स से लैस किया गया है।
इस कार में मर्सिडीज बेंज का एफएम 2.6 सीआर टर्बो डीजल इंजन लगाया गया है। जो 91 बीएचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसे 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इंडिपेंडेंट डबल विशबोन सस्पेंशन के साथ टॉर्सियन बार फ्रंट स्प्रिंग और रियर पैराबोलिक लीफ स्प्रिंग भी इस कार में कंपनी ने दिए हैं।
सिटी लाइन अर्टिगा और इनोवा जैसी एमयूवी को कमर्शियल मार्केट में सीधी टक्कर देगी। कम कीमत और 10 सीटर होने की वजह से इनोवा से इसका मुकाबला ज्यादा रहेगा। क्योंकि इनोवा की कीमत इससे ज्यादा है और सीट सिर्फ सात ही हैं।
इसे भी पढ़ें
मारुति की एसयूवी के आगे सबका निकला दम ! गजब का माइलेज देख लोगों ने खूब खरीदा, Kia Seltos रह गई पीछे
मारुति की एसयूवी के आगे सबका निकला दम ! गजब का माइलेज देख लोगों ने खूब खरीदा, Kia Seltos रह गई पीछे