बड़ी बचत के साथ खरीदें नई कार, 1 लाख से ज्यादा का डिस्काउंट, जानें ऑफर

Published : May 06, 2024, 11:23 AM IST
honda amaze

सार

होंडा मोटर्स अपनी कई कारों पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस महीने ज्यादातर कारों पर कुछ न कुछ छूट मिल रही है। इसमें होंडा सिटी से लेकर होंडा एलिवेट एसयूवी तक शामिल हैं। 

ऑटो डेस्क : नई कार खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो मई का महीना शानदार रह सकता है। इस महीने 1 लाख रुपए तक सस्ती कारें खरीदने का मौका है। होंडा अपनी कई कारों पर जबरदस्त डिस्काउंट (Discount on Honda Cars) ऑफर कर रहा है। सबसे ज्यादा छूट 1.15 लाख रुपए तक की है। मतलब बड़ी बचत के साथ कार खरीदने का मौका है। हालांकि, यह डिस्काउंट सिटी और उपलब्धता के आधार पर हो सकती है। तो चलिए जानते हैं किस कार पर होंडा कितना डिस्काउंट दे रहा है...

1. होंडा सिटी

पावरफुल सेडान में से एक होंडा सिटी का जलवा देखते ही बनता है। इस कार की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। मई 2024 में होंडा सिटी के टॉप-स्पेक ZX वैरिएंट पर जबरदस्त छूट चल रही है। इसे खरीदने पर 88,000 रुपए तक की छूट पा सकते हैं। वहीं, लोअर वैरिएंट पर 78,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। पिछले साल लॉन्च होंडा सिटी के एलिगेंट वैरिएंट पर इस महीने 1.15 लाख का भारी-भरकम छूट मिल रहा है।

2. होंडा सिटी हाइब्रिड मॉडल

22.62 लाख की शुरुआती कीमत वाली होंडा सिटी के हाइब्रिड मॉडल पर भी तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। इस कार का टॉप वैरिएंट 24.64 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर मिलता है। इस कार पर मई 2024 में कंपनी 65,000 रुपए की छूट पेश कर रही है।

3. होंडा अमेज

होंडा अमेज पर भी कंपनी इस महीने शानदार कैश डिस्काउंट दे रही है। बेस ई वैरिएंट पर 56,000 रुपए की छूट दे रही है। वहीं, होंडा अमेज के एस और वीएक्स वैरिएंट 66,000 रुपए का डिस्काउंट के साथ मिल रही है। जबकि, स्पेशल एडिशन 2023 अमेज एलीट एडिशन 96,000 रुपए का ऑफर मिल रहा है।

4. होंडा एलिवेट

अगर इस महीने होंडा एलिवेट लेते हैं तो अच्छा खासा कैश डिस्काउंट पा सकते हैं। रिफाइंड 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली होंडा की इकलौती एसयूवी के ZX वैरिएंट पर 25,000 रुपए और V वैरिएंट पर 55,000 रुपए का ऑफर मिल रहा है। वहीं, अन्य वैरिएंट पर 45,000 रुपए का ऑफर मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें

कितनी खास, कितनी दमदार रॉयल लुक वाली फोर्स गुरखा? जानें कीमत और फीचर्स

 

मई में लॉन्च हो रही ये गाड़ियां, शानदार फीचर्स से है लैस, देखें लिस्ट

 

 

PREV

Recommended Stories

दिसंबर 2025 में Maruti अपनी इस शानदार कार पर दे रही जोरदार ऑफर!
Hyundai की Alcazar पर मिल रही बंपर छूट, दिसंबर 2025 का ऑफर