लॉन्ग ड्राइव पर निकलना काफी एक्साइटिंग होता है। इस दौरान खूब मस्ती होती है। इस दौरान अगर रास्ते में कोई दिक्कत आ जाए तो पूरा मजा ही किरकिरा हो जाता है, इसलिए गाड़ी लेकर लंबे सफर पर निकलने से पहले सही तरह तैयारी करनी चाहिए।
ऑटो डेस्क : लॉन्ग ड्राइव पर जाने का अपना ही मजा होता है। भारत में जैसे-जैसे एक्सप्रेस-वे और सड़कों की कंडीशन बेहतर होती जा रही है, लॉन्ग ड्राइव का ट्रेंड काफी ज्यादा बढ़ रहा है। लोग अपनी कार से दूर तक सफर कर रहे हैं। हालांकि, लॉन्ग ड्राइव (Long Drive by Car Tips) पर जाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखकर इस ट्रिप को शानदार बनाया जा सकता है। अगर आप भी अपने फ्रेंड्स के साथ कार लेकर लॉन्ग ड्राइव पर निकल रहे हैं तो इससे पहले 4 बातों का ध्यान जरूर रखें...
लॉन्ग ड्राइव पर जानें से पहले क्या करें
1. कार की इंजन रखें दुरुस्त
जब भी कार लेकर लॉन्ग ड्राइव का प्लान बनाए तो सबसे पहले कार की सेहत को बेहतर बना लें। इसके इंजन को दुरुस्त करवा लें। इंजन ऑयल चेक कर लें। इंजन के कूलेंट को भी सही तरह से रिफिल करवा लें। इससे लंबी दूरी की यात्रा में दिक्कत नहीं आएगी और सफर आनंददायक होगा।
2. कार की लाइट्स जरूर चेक करें
लॉन्ग ड्राइव पर निकलने से पहले कार की सभी लाइट्स को सही तरह चेक कर लेना चाहिए। इससे अंधेरे में कोई परेशान नहीं होगी, क्योंकि अगर कार की लाइट्स ठीक नहीं होंगी तो रास्ते में कई दिक्कतें आ सकती हैं।
3. जरूरी सामान रखना न भूलें
लॉन्ग ड्राइव पर निकलने से पहले कार में हर जरूरी सामान जरूर लख लें। इससे बीच रास्ते में कहीं भी परेशान होने की नौबत नहीं आएगी। कार के लिए जंपर केबल, टायर पंचर किट और इनफ्लेटर जैसे सामान रख लें, ताकि जरूरत पड़ने पर काम आ जाए।
4. सफर में रखें खाने-पीने का सामान
लॉन्ग ड्राइव पर निकलने से पहले कार में खाने-पीने का सामान जरूर रख लें। ऐसा कुछ भी साथ न ले जाएं जो रास्ते में तबीयत बिगाड़ दे। अनजान रास्तों पर भूख लगने पर कुछ ढूंढने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। इससे सफर सुहाना बनेगा।
5. मेडिकल किट साथ रखें
लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हैं तो अपने साथ फर्स्ट एड बॉक्स जरूर रखें। इसमें कुछ जरूरी दवाईयां रखना न भूलें। इससे रास्ते में अगर किसी तरह की दिक्कत आती है तो काफी मदद मिल जाएगी और सफर में परेशान नहीं होना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें
काले रंग की कार खरीदने से क्यों मना किया जाता है? 7 पॉइंट्स में जानिए
बाइक-स्कूटर का करवाएं इंश्योरेंस, न डैमेज होने का डर, न चोरी की होगी टेंशन