सेफ्टी फीचर्स में खराबी के चलते रिकॉल की गईं हजारों कारें, कहीं आपके पास भी तो नहीं

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर टाटा मोटर्स भारत में जेएलआर की कारें बनाती है तो हो सकता है कि भविष्य में भारत में इसकी कारें सस्ती मिलने लगें। इस प्लांट में कई जबरदस्त फैसिलिटी हैं, जिनमें इस लग्जरी कार को बनाया जाएगा।

ऑटो डेस्क : लग्जरी कार जैगुआर लैंड रोवर बहुत से लोगों की पहली पसंद है। यह कार काफी महंगी आती है। अगर आपके पास भी JLR कार है तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, टाटा मोटर्स की ऑटो कंपनी जैगुआर लैंड रोवर ने अपनी हजारों गाड़ियों को रिकॉल किया है। कुछ टेक्निकल खराबी के चलते कारें वापस बुलाई गई हैं। बता दें कि ब्रिटेन की कंपनी का अधिग्रहण कुछ साल पहले ही टाटा ग्रुप ने किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैगुआर लैंड रोवर की दो हजार से ज्यादा गाड़ियों को रिकॉल (Jaguar Land Rover Recalls) किया गया है। इन कारों में आए फॉल्ट को ठीक कर कंपनी ओनर्स को वापस कर देगी। यह फ्री ऑफ कॉस्ट हो सकता है। जानिए किस खराबी के चलते जैगुआर लैंड रोवर को वापस बुलाया गया है।

जैगुआर लैंड रोवर में खराबी

Latest Videos

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, ये गाड़ियां (Jaguar Land Rover) अमेरिका में रिकॉल की गई हैं। बाकी देशों में इसका कोई असर नहीं है। अमेरिका में 2,409 कारों में एयरबैग्स में दिक्कत आने से वापस बुलाया गया है। यूएस में जिन लोगों के पास जेएलआर की कारें हैं, उन्हें कंपनी के पास इन्हें ले जाना होगा। जिसके बाद उनमें आए फॉल्ट को सही किया जाएगा।

JLR का अधिग्रहण

टाटा मोटर्स ने साल 2008 में जैगुआर लैंड रोवर का अधिग्रहण कर लिया था। टाटा मोटर्स अपने तमिलनाडु प्लांट में JLR EVs मैन्युफैक्चरिंग का प्लान भी कर रही है। अभी तक जैगुआर लैंड रोवर की कार को भारत इंपोर्ट कर लाया जाता है, क्योंकि JLR ब्रिटिश कंपनी है लेकिन इसका अधिग्रहण टाटा मोटर्स ने किया है।

क्या भारत में सस्ती मिलेंगी JLR की कारें

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर टाटा मोटर्स भारत में जेएलआर की कारें बनाती है तो हो सकता है कि भविष्य में भारत में इसकी कारें सस्ती मिलने लगें। इस प्लांट में कई जबरदस्त फैसिलिटी हैं, जिनमें इस लग्जरी कार को बनाया जाएगा। कहा जा रहा है कि इस प्लांट का अनुमानित निवेश 1 बिलियन डॉलर का रहेगा।

इसे भी पढ़ें

सफर होगा कूल-कूल, जब तपती गर्मी में 5 तरह से रखेंगे अपनी कार का ख्याल

 

सस्ते में खरीदें Tata की इलेक्ट्रिक कार, 65 हजार तक डिस्काउंट, देखें ऑफर्स

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh