दो लाख रुपए तक सस्ती हुई Skoda की शानदार एसयूवी, जानिए क्या है नई कीमत

Published : Apr 23, 2024, 11:56 AM IST
skoda kushaq car

सार

स्कोडा कोडियाक (Skoda Kodiaq) के 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन L&K ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत घट गई है। ये कार कई जबरदस्त खूबियों से लैस है। इसमें कई शानदार सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

ऑटो डेस्क : नई कार खरीदना चाहते हैं तो यह सबसे अच्छा मौका हो सकता है, क्योंकि स्कोडा इंडिया अपनी SUV की कीमत दो लाख रुपए तक कम कर दी है। अप्रैल 2024 में इस गाड़ी की नई कीमत जारी कर दी गई है। इस एसयूवी का नाम स्कोडा कोडियाक (Skoda Kodiaq) है। इसके L&K ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत घट (Skoda India Price Cut) गई है। ये कार कई जबरदस्त खूबियों से लैस है। जानिए कीमत कटौती के बाद कितने में इस कार को आप खरीद सकते हैं...

स्कोडा कोडियाक की कीमत में कटौती

स्कोडा इंडिया ने 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के L&K ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत कम कर दी है। पहले कार की एक्स-शोरूम कीमत 41.99 लाख रुपए थी , जो दो लाख रुपए कम होने के बाद अब 39.99 लाख रुपए (Skoda India New Price) तक आ गई है। मतलब इस कार को सस्ते में खरीदने का मौका है। हालांकि, इसे लेने से पहले एक बार शो-रूम में जाकर पूरी जानकारी जरूर लें।

स्कोडा कोडियाक की खूबियां

  • इस कार का इंटीरियर का कलर पियानो ब्लैक है।
  • 7-सीटर एसयूवी में 2-3-2 कंफ्यूगिरेशन के साथ सीट मैनेजमेंट किया गया है।
  • इसमें एयर केयर के साथ 3-जोन क्लाइमेट्रोनिक एसी लगा है।
  • स्कोडा कोडियाक की इस कार में पैनेरोमिक सनरूफ लगा है।
  • इस एसयूवी में कैंटन साउंड सिस्टम कंपनी ने लगाया है।

Skoda Kodiaq में कौन-कौन से फीचर्स

  • स्कोडा कोडियाक में ड्राइव मोड सेलेक्ट ऑप्शन है।
  • कार में डायनमिक चैसिस कंट्रोल फीचर लगा है।
  • इस एसयूवी में पार्किंग की सुविधा के लिए 360-डिग्री कैमरा लगा है।
  • इस कार में पार्किंग असिस्ट फीचर है।
  • स्कोडा कोडियाक में 9 एयरबैग दिए गए हैं।
  • इस एसयूवी में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) लगा है।
  • इसमें सेफ्टी के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल फीचर दिया गया है।

ये भी पढ़ें

सफर होगा कूल-कूल, जब तपती गर्मी में 5 तरह से रखेंगे अपनी कार का ख्याल

 

सस्ते में खरीदें Tata की इलेक्ट्रिक कार, 65 हजार तक डिस्काउंट, देखें ऑफर्स

 

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra