सफर होगा कूल-कूल, जब तपती गर्मी में 5 तरह से रखेंगे अपनी कार का ख्याल

गर्मी के मौसम में तापमान ज्यादा होने से कार में भी दिक्कतें शुरू हो सकती हैं। तेज धूप और तपिश की वजह से कार के इंजन से लेकर टायर तक में समस्याएं आ सकती हैं। ऐसे में उनका खास ख्याल रखना चाहिए।

Satyam Bhardwaj | Published : Apr 22, 2024 12:37 PM IST

ऑटो डेस्क : गर्मी की तपिश में हर किसी का हाल बेहाल हो गया है। हर कोई कार से सफर करना पसंद कर रहा है। इसके लिए कार की सेहत का ख्याल भी जरूरी है, क्योंकि गर्मी का असर सिर्फ इंसानों पर ही नहीं बल्कि कारों पर भी हो रहा है। कार पर गर्मी का असर जितना कम होगा, सफर भी उतना ही कूल होगा। ऐसे में कुछ कार को बेहतर बनाए रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. आज हम आपको 5 ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर कार का सही तरह ख्याल रख सकते हैं.

1. इंजन ऑयल

Latest Videos

कार का इंजन ऑयल हमेशा साफ रखें। अगर तेल पुराना हो गया है तो उसे तुरंत चेंज करवाएं, क्योंकि पुराने तेल को गर्म तापमान में चलाने से इंजन में दिक्कतें शुरू हो सकती हैं। इससे ओवरहीटिंग या इंजन बंद होने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इंजन ऑयल के साथ ही ऑयल फिल्टर की भी जांच करवाते रहें।

2. रेडिएटर और फैन

इंजन को ऑप्टिमम टेम्परेचर पर रखने के लिए रेडिएटर और फैन कूलैंट सपोर्ट करते हैं। जब इंजन एक निश्चित तापमान के पार चला जाता है तो ECU से फैन को स्टार्ट करने के लिए एक सिंग्नल भेजा जाता है। एक बार इसके चालू होने से फैन तब तक चलता रहता है, जब तक कूलैंट का टेंपरेचर कम नहीं हो जाता है।

3. कूलैंट

गर्मी के मौसम में जिस तरह शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए पानी की जरूरत पड़ती है, ठीक उसी तरह कार के इंजन के लिए कूलैंट होता है। यह मेन कैटलिस्ट की तरह काम करता है, जो इंजन को ठंडा कर ऑप्टिमल टेंपरेचर पर चालू रखता है। पर्याप्त कूलैंट या अच्छी गुणवत्ता वाले कूलैंट के बिना इंजन बहुत ज्यादा गर्म होने लगेगा, जिससे आगे चलकर परेशानियां खड़ी हो सकती हैं।

4. एयर फिल्टर

कार का एयर फिल्टर भी समय-समय पर चेक करते रहें। इसकी वजह से ही हवा इंजन में आती है। एयर फिल्टर जितना साफ और मेंटेन रहेगा, इंजन बिना दबाव के उतना ही अच्छा काम करता है। इससे गाड़ी चलाने में कोई दिक्कत नहीं आती है।

5. टायरों को चेक करते रहें

सफर पर निकलने से पहले कार के टायरों की हवा सुनिश्चित कर लें। पुराने टायरों का मॉनिटर करते रहें और जब जरूरत लगे तो उन्हें बदल दें। गर्मियों में टायर प्रेशर कम-ज्यादा होता रहता है, इसे सही रखकर आप अपने सफर को बढ़िया बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Driving License : गुम हो गया ड्राइविंग लाइसेंस? जानें बनवानें की सबसे सिंपल प्रॉसेस

 

ओवरहीट मोड' पर तो नहीं चल रही आपकी कार, तुरंत करें ये उपाय, वरना...

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी