Driving License : गुम हो गया ड्राइविंग लाइसेंस? जानें बनवानें की सबसे सिंपल प्रॉसेस

Published : Apr 12, 2024, 05:35 PM IST
Driving License

सार

ड्राइविंग लाइसेंस गुम होने पर सबसे पहले उसकी रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में जाकर करनी चाहिए। इसकी जरुरत डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए किया जाता है। अगर ड्राइविंग लाइसेंस कट-फट गया या पुराना हो गया है तो उसकी कॉपी दिखानी होती है।

ऑटो डेस्क : ड्राइविंग लाइसेंस बेहद महत्वपूर्ण डॉक्टूमेंट है। इसके बिना गाड़ी चलाते अगर पकड़े जाते हैं तो ट्रैफिक पुलिस चालान कर सकती है। अगर पुलिस चाहे तो बिना ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी चलाने पर जेल भी भेज सकती है। कई बार ड्राइविंग लाइसेंस गुम हो जाता है। ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। आप डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनवा सकते हैं। इससे आप बिना रोक-टोक गाड़ी चला सकते हैं। यहां जानें दोबारा से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की क्या प्रॉसेस है...

ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने पर क्या करें

अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस गुम हो गया है तो सबसे पहले उसकी रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में जाकर करनी चाहिए। इसकी जरुरत डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए किया जाता है। अगर ड्राइविंग लाइसेंस कट-फट गया या पुराना हो गया है तो उसकी कॉपी दिखानी होती है। इससे आपको डुप्लीकेट लाइसेंस मिल जाता है।

दोबारा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की ऑनलाइन प्रॉसेस

  • सबसे पहले सड़क परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद एलएलडी फॉर्म भरें.
  • इस फॉर्म का प्रिंट निकालकर सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दें.
  • इस फॉर्म को आरटीओ ऑफिस में जमा करें.
  • प्रक्रिया पूरी होने के बाद डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा.

दोबारा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की ऑफलाइन प्रॉसेस

आप चाहें तो डुप्लीकेट डीएल ऑफलाइन भी बनवा सकते हैं। इसके लिए आरटीओ ऑफिस जाकर फॉर्म भरना होगा। सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने होंगे। LLD फॉर्म भरने के बाद फीस देकर 30 दिन के बाद अपना डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस पा सकते हैं। ऑनलाइन या ऑफलाइन डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के बाद भारतीय डाक की स्पीड पोस्ट सेवा से घर भेजा जाता है।

डुप्लीकेट DL बनवाने का खर्च कितना आएगा

डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौन सा लाइसेंस चुन रहे हैं। अलग-अलग राज्यों में इसकी फीस अलग-अलग भी हो सकती है। आमतौर पर पेपर डुप्लीकेट डीएल बनवाने के लिए 200 रुपए और स्मार्ट डीएल के लिए 400 रुपए की फीस देनी होती है।

इसे भी पढ़ें

'ओवरहीट मोड' पर तो नहीं चल रही आपकी कार, तुरंत करें ये उपाय, वरना...

 

फुल तो नहीं करा रहे गाड़ी का Fuel टैंक? इन बातों का रखें ख्याल

 

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra