Driving License : गुम हो गया ड्राइविंग लाइसेंस? जानें बनवानें की सबसे सिंपल प्रॉसेस

ड्राइविंग लाइसेंस गुम होने पर सबसे पहले उसकी रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में जाकर करनी चाहिए। इसकी जरुरत डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए किया जाता है। अगर ड्राइविंग लाइसेंस कट-फट गया या पुराना हो गया है तो उसकी कॉपी दिखानी होती है।

ऑटो डेस्क : ड्राइविंग लाइसेंस बेहद महत्वपूर्ण डॉक्टूमेंट है। इसके बिना गाड़ी चलाते अगर पकड़े जाते हैं तो ट्रैफिक पुलिस चालान कर सकती है। अगर पुलिस चाहे तो बिना ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी चलाने पर जेल भी भेज सकती है। कई बार ड्राइविंग लाइसेंस गुम हो जाता है। ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। आप डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनवा सकते हैं। इससे आप बिना रोक-टोक गाड़ी चला सकते हैं। यहां जानें दोबारा से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की क्या प्रॉसेस है...

ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने पर क्या करें

Latest Videos

अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस गुम हो गया है तो सबसे पहले उसकी रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में जाकर करनी चाहिए। इसकी जरुरत डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए किया जाता है। अगर ड्राइविंग लाइसेंस कट-फट गया या पुराना हो गया है तो उसकी कॉपी दिखानी होती है। इससे आपको डुप्लीकेट लाइसेंस मिल जाता है।

दोबारा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की ऑनलाइन प्रॉसेस

दोबारा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की ऑफलाइन प्रॉसेस

आप चाहें तो डुप्लीकेट डीएल ऑफलाइन भी बनवा सकते हैं। इसके लिए आरटीओ ऑफिस जाकर फॉर्म भरना होगा। सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने होंगे। LLD फॉर्म भरने के बाद फीस देकर 30 दिन के बाद अपना डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस पा सकते हैं। ऑनलाइन या ऑफलाइन डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के बाद भारतीय डाक की स्पीड पोस्ट सेवा से घर भेजा जाता है।

डुप्लीकेट DL बनवाने का खर्च कितना आएगा

डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौन सा लाइसेंस चुन रहे हैं। अलग-अलग राज्यों में इसकी फीस अलग-अलग भी हो सकती है। आमतौर पर पेपर डुप्लीकेट डीएल बनवाने के लिए 200 रुपए और स्मार्ट डीएल के लिए 400 रुपए की फीस देनी होती है।

इसे भी पढ़ें

'ओवरहीट मोड' पर तो नहीं चल रही आपकी कार, तुरंत करें ये उपाय, वरना...

 

फुल तो नहीं करा रहे गाड़ी का Fuel टैंक? इन बातों का रखें ख्याल

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में पीने के पानी की नो टेंशन, सिर्फ ₹1 होगा खर्च #Shorts #mahakumbh2025
वेस्ट से वंडर: Mahakumbh नगरी में 400 टन कबाड़ से बना शिवालय पार्क, दिखेंगे 12 ज्योतिर्लिंग
Lucknow Hotel Murder Case: क्यों मां और 4 बहनों का हत्यारा बन गया भाई? होटल में मिली 5 लाशें
Mahakumbh 2025 में पहुंचे 'अनाज वाले बाबा', अनूठे हठयोग के पीछे है बड़ा कारण
New Year 2025 से पहले बद्रीनाथ धाम में जमी बर्फ ही बर्फ, अद्भुत नजारा कर देगा हैरान #Shorts