महंगी हुईं Maruti Suzuki की गाड़ियां, जानें किस कार की कीमत कितनी बढ़ी

Published : Apr 10, 2024, 04:53 PM IST
grand vitara

सार

मार्च 2024 में मारुति सुजुकी का प्रदर्शन बेहद दमदार रहा है। पिछले महीने कंपनी ने 10 प्रतिशत से ज्यादा पैसेंजर व्हीकल बेचे हैं। इसका मतलब सालाना आधार पर कुल पैसेंजर व्हीकल (PV) की बिक्री 1.70 लाख से बढ़कर 1.87 लाख यूनिट्स हो गई है।

ऑटो डेस्क : मारुति की कार खरीदने जा रहे कस्टमर्स को बड़ा झटका लगा है। देश की दिग्गज ऑटो कंपनी ने बुधवार को अपनी कई गाड़ियों की कीमतें (Maruti Suzuki Price Hike) बढ़ा दी हैं। कारों के दाम में हुई बढ़ोतरी 10 अप्रैल से ही लागू हो गई है। कारों की कीमतें 25,000 रुपए तक बढ़ाई गई हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को भेजी गई डिटेल्स में कंपनी ने इसकी जानकारी दी है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयर करीब सवा प्रतिशत तक नीचे आ गए हैं। मारुति सुजुकी के शेयर्स 12,683 रुपए के आसपास ट्रेंड कर रहे हैं।

कौन सी कार, कितनी महंगी

मारुति सुजुकी की ओर से बताया गया कि 10 अप्रैल, 2024 से स्विफ्ट और चुनिंदा ग्रैंड विटारा मॉडल्स वाली गाड़ियां महंगी हो जाएंगी। नई लिस्ट के अनुसार, मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) की कीमतें 25,000 रुपए बढ़ गए हैं। वहीं, ग्रैंड विटारा सिग्मा वैरियंट (Grand Vitara Sigma Variant) की कीमतों में 19,000 रुपए तक का इजाफा हो गया है।

मारुति ने क्या कहा

जनवरी 2024 में कारों के दाम बढ़ाने से पहले मारुति की ओर से कहा गया था कि 'पिछले कुछ समय से बढ़ी इनपुट लागत का खर्च कर रहे हैं, लेकिन मौजूदा बाजार को देखते हुए वाहनों के दाम में कुछ बढ़ोतरी की जा रही है। हमने सिर्फ कुछ मॉडल्स के दाम बढ़ाने पर विचार किया है।'

मार्च में जबरदस्त रहा मारुति का प्रदर्शन

बता दें कि मार्च 2024 में मारुति सुजुकी का प्रदर्शन बेहद दमदार रहा है। पिछले महीने कंपनी ने 10 प्रतिशत से ज्यादा पैसेंजर व्हीकल बेचे हैं। इसका मतलब सालाना आधार पर कुल पैसेंजर व्हीकल (PV) की बिक्री 1.70 लाख से बढ़कर 1.87 लाख यूनिट्स हो गई है। वहीं, घरेलू पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 15 प्रतिशत से बढ़कर 1.61 लाख यूनिट्स पर पहुंच गई है। हालांकि, पीवी एक्सपोर्ट 14 फीसदी घटकर 25,892 यूनिट्स पर पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार, FY24 में मारुति सुजुकी ने रिकॉर्ड 21.35 लाख गाड़ियों की रिकॉर्ड बिक्री की हैं।

इसे भी पढ़ें

12 लाख तक डिस्काउंट पर घर लाएं Jeep, जबरदस्त चल रहा ऑफर, जल्दी करें

 

Honda Car Discounts : होंडा की कारों पर 83,000 तक छूट, फटाफट जाएं शोरूम

 

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra
Tata Punch में सुरक्षा के साथ होने वाले हैं ये 4 बड़े बदलाव