Honda Car Discounts : होंडा की कारों पर 83,000 तक छूट, फटाफट जाएं शोरूम

Published : Apr 06, 2024, 05:47 PM IST
honda amaze

सार

अप्रैल 2024 में कई कार कंपनियां अपने कई मॉडल्स पर डिस्काउंट दे रही हैं। होंडा की कई गाड़ियों पर भी जबरदस्त बेनिफिट्स मिल रहे हैं। इसमें कैश डिस्काउंट, कार्पोरेट छूट और कई अन्य तरह के बोनस शामिल हैं।

ऑटो डेस्क : अगर आप नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अप्रैल का पूरा महीना आपके लिए जबरदस्त रहने वाला है। इस महीने होंडा अपनी कई कारों पर शानदार ऑफर दे रही है। इस महीने कंपनी की कार खरीदकर आप 83,000 रुपए तक बचत कर सकते हैं। यह ऑफर (Honda Car Discount April 2024) सिर्फ 30 अप्रैल, 2024 तक वैलिड है। इसलिए बिना देर किए तुरंत होंडा के शोरूम पर पहुंच जाइए और मनपसंद की कार खरीद लीजिए। हालांकि, अलग-अलग शहरों और डीलरशिप पर डिस्काउंट अलग-अलग हो सकता है। जानिए किस कार पर कितनी छूट मिल रही है...

होंडा अमेज (Honda Amaze)

इस कार पर अप्रैल 2024 में सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। एलीट एडिशन अमेज पर 83,000 रुपए तक के बेनिफिट्स ऑफर किए जा रहे हैं। जिसमें 30,000 रुपए का स्पेशल एडिशन बेनिफिट्स, 20,000 रुपए कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपए का स्पेशल कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 3,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 6,000 रुपए एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपए लॉयल्टी बोनस शामिल है। वहीं, अमेज एस और वीएक्स ट्रिम पर 53,000 रुपए तक का ऑफर चल रहा है। एंट्री-लेवल ई-वैरिएंट पर 43,000 रुपए की बचत कर सकते हैं।

होंडा सिटी (Honda City)

इस कार केएलिगेंट वैरिएंट को खरीदने पर 71,500 रुपए तक की छूट पा सकते हैं। जिसमें 20,000 रुपए कैश डिस्काउंट, 6,000 रुपए एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपए का कार्पोरेट डिस्काउंट, 36,500 रुपए का स्पेशल एडिशन डिस्काउंट और 4,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस शामिल है। इस कार के ZX वैरिएंट पर 45,000 रुपए और अन्य वैरिएंट पर 35,000 रुपए तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। वहीं, होंडा सिटी हाइब्रिड 65,000 रुपए फ्लैट कैश डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं।

होंडा एलिवेट (Honda Elevate)

अप्रैल 2024 में एलिवेट खरीदने पर 19,000 रुपए की बचत कर सकते हैं। जिसमें 10,000 रुपए कैश डिस्काउंट, 4,000 रुपए लॉयल्टी बोनस और 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। यह कार काफी खास मानी जाती है। इसलिए इस महीने आप होंडा की इन कारों को खरीदकर अच्छा खासा डिस्काउंट पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

न हुंडई Creta, न मारुति Ertiga, ये है देश की नंबर-1 CAR

 

2.5 लाख रुपए तक सस्ती मिल रहीं Volkswagen Cars, कहीं मौका छूट न जाए !

 

 

PREV

Recommended Stories

दिसंबर 2025 में Maruti अपनी इस शानदार कार पर दे रही जोरदार ऑफर!
Hyundai की Alcazar पर मिल रही बंपर छूट, दिसंबर 2025 का ऑफर