रणबीर कपूर ने खरीदी करोड़ों की Bentley, 5 सेकंड में पकड़ती है रॉकेट सी रफ्तार

Published : Apr 05, 2024, 05:30 PM ISTUpdated : Apr 05, 2024, 07:33 PM IST
Ranbir Kapoor buy Bentley Continental GT

सार

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने हाल ही में वर्ल्ड फेमस कार बेंटली खरीदी है। यह बेंटली का कॉन्टिनेंटल जीटी मॉडल है। यह टू डोर और फोर सीटर है। इसमें नए-नए फीचर्स शामिल है। इसकी कीमत 5 करोड़ से ज्यादा है।

ऑटो डेस्क. बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने खास कार घर लेकर आए है। उन्होंने हाल ही में Bentley Continental GT खरीदी है। वह कार टू डोर और फोर सीटर कार है। इस कार में रणबीर कपूर घूमते हुए भी नजर आए थे। आपको बता दें कि रणबीर बीते साल अगस्त में न्यू जेनेरेशन रेंज रोवर घर लाए थे। अब उनके कार कलेक्शन में एक और लग्जरी कार शामिल हो गई है।

रणबीर की कार है बेहद खास

रणबीर कपूर ने ब्लू सैप्पाइर शेड की बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी खरीदी है। हालांकि इसको कस्टमाइज कराने की जानकारी सामने नहीं आई है। इस 2 डोर कार में ट्विन हेडलैम्प डिजाइन लगी है। वही बैक साइड जेवेल-थीम एलईडी लाइट्स लगी है। इस कार में ओल्ड-वर्ल्ड चार्म और नई टेक्नोलॉजी से लैस है। इस कार में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीट लगाई गई हैं। इसका एक्स शो रूम प्राइस 5.23 करोड़ रुपए से लेकर 8.45 करोड़ रुपए तक है।

 

 

बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी के खास फीचर्स

रणबीर की खास कार में बेंटले रोटेटिंग डिस्प्ले दिया है। इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल को कस्टमाइज किया जा सकता है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया है। इसमें यूएसबी-सी चार्जिंग प्वाइंट्स, वाई-फाई हॉटस्पॉट, रिमोट एक्सेस, एडेप्टिव क्रीज कंट्रोल, लेन डिटेक्शन, ऑटोनोमस पार्किंग, नाइट विजन कैमरा जैसे कई शानदार फीचर्स है।

इस कार का पावर ट्रेन

 इस कार में 4 लीटर की क्षमता वाला V8 इंजन लगा है, जिससे 542 bhpp की पावर मिलती है। साथ ही 770 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। इस कार की खासियत है कि ये 4 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। इस कार की टॉप स्पीड 318 kmph है। 

यह भी पढ़ें…

2.5 लाख रुपए तक सस्ती मिल रहीं Volkswagen Cars, कहीं मौका छूट न जाए !

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra
Tata Punch में सुरक्षा के साथ होने वाले हैं ये 4 बड़े बदलाव