Maruti Suzuki की नई कार खरीदने का सबसे बढ़िया मौका, 1.5 लाख रुपए तक छूट

Published : Apr 03, 2024, 10:22 AM IST
Maruti Fronx

सार

मारुति सुजुकी अपनी कई कारों पर अप्रैल 2024 पर जबरदस्त छूट ऑफर कर रही है। इसमें कई टॉप वैरिएंट और टॉप मॉडल भी शामिल हैं। इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और कार्पोरेट छूट शामिल हैं। 

ऑटो डेस्क : अगर आप नई कार की सवारी करना चाहते हैं तो उसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो नया फाइनेंशियर ईयर आपके लिए बढ़िया मौका लेकर आया है। इस महीने यानी अप्रैल 2024 में Maruti की कारों पर जबरदस्त छूट (Maruti Car Discounts List) मिल रही है। कंपनी की नेक्सा लाइन-अप पर अट्रैक्टिव बेनिफिट्स मिल रहे हैं। इन बेनिफिट्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और कॉर्पोरेट छूट शामिल हैं। हालांकि, मारुति की कारों पर डिस्काउंट अलग-अलग शहर में स्टॉक के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। जानिए किन कारों पर डिस्काउंट ऑफर चल रहा है...

Maruti Suzuki Grand Vitara

मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा हाइब्रिड पर 79,000 रुपए तक का ऑफर चल रहा है। इनमें 25,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 50,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपए तक का कॉर्पोरेट छूट है। इसके अलावा ग्रैंड विटारा के पेट्रोल वैरिएंट पर कंपनी 30 हजार रुपए से कम एक्सचेंज बेनिफिट्स भी ऑफर कर रही है। इस छूट के बाद 59,000 रुपए तक बेनिफिट्स पा सकते हैं।

Maruti Suzuki Fronx

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को आप बड़ी छूट के साथ घर ला सकते हैं। इसके टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट पर 68,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। इसमें 15,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 30,000 रुपए की वेलोसिटी एडिशन एक्सेसरी किट, 10,000 रुपए एक्सचेंज बोनस और 13,000 रुपए कॉर्पोरेट छूट शामिल है। इस कार के रेगुलग पेट्रोल और सीएनजी वैरिएंट पर भी 20,000 और 10,000 रुपए के बेनिफिट्स ऑफर किए जा रहे हैं।

मारुति की इन कारों पर भी डिस्काउंट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अप्रैल महीने में मारुति सुजुकी की Jimny पर 1.50 लाख रुपए तक का डिस्काउंट, मारुति सुजुकी Ignis पर 58,000 रुपए, Baleno और Ciaz पर 53,000 रुपए, और मारुति सुजुकी XL6 पर 20,000 रुपए तक की छूट पर खरीद सकते हैं। इन छूट के बारें में ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी मारुति सुजुकी की डीलरशिप पर जाएं।

ये भी पढ़ें

अप्रैल में धमाल मचाने आ रहीं एक से बढ़कर एक धांसू कार, बेजोड़ माइलेज, पावर दमदार

 

120 दिनों तक नई इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने पर 50 हजार तक मदद, जानें स्कीम

 

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra
Tata Punch में सुरक्षा के साथ होने वाले हैं ये 4 बड़े बदलाव