
ऑटो डेस्क : हुंडई वरना के बाद अब देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की दो गाड़ियों में फॉल्ट आ गया है। कंपनी ने देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बलेनो (Baleno) और वैगन आर (WagonR) को रिकॉल (Baleno WagonR Recall) किया है। शुक्रवार को मारुति सुजुकी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में फाइलिंग के दौरान इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस फैसले का असर करीब 16,000 कस्टमर्स पर पड़ने वाला है। अभी हाल ही में हुंडई वरना (Hyundai Verna) को लेकर भी इसी तरह की टेक्निकल फॉल्ट की जानकारी मिली थी। हुंडई ने भी खराबी आए मॉडल को रिकॉल किया है। कस्टमर्स को कंपनी डायरेक्ट इसकी जानकारी दे रही है।
बलेनो-वैगन आर में क्या आई खराबी
मारुति सुजुकी ने बताया है कि दोनों गाड़ियों के फ्यूल पंप मोटर में गड़बड़ी का पता चला है। इसकी वजह से इंजन खराब होने या स्टार्टिंग की समस्याएं आ सकती हैं। इस फैसले के अनुसार, बलेनो की 11,851 यूनिट्स और वैगन आर की 4,190 यूनिट्स वापस बुलाई जाएंगी। ये गाड़ियां 30 जुलाई 2019 से लेकर 1 नवंबर 2019 तक बनाई गई थीं। दोनों गाड़ियों के ओनर से जल्द ही कंपनी संपर्क करेगी। इन कारों को रखने वाले नजदीकी मारुति सुजुकी के शोरूम पर जाकर मुफ्त में इन पार्ट्स को ठीक करवा सकेंगे।
सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें हैं बलेनो-वैगनआर
बलेनो और वैगन आर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 गाड़ियों की लिस्ट में हैं। साल 2023 के इन दोनों मॉडलों की सबसे ज्यादा बिक्री हुई थी। पिछले साल बलेनो की 2,02,901 यूनिट्स और वैगन आर की 2,12,340 यूनिट्स बिकी थी। फरवरी, 2024 में ही वैगन आर को देश में सबसे ज्यादा खरीदा गया। एक ही महीने में कुल 19,412 यूनिट्स बिकी थी। वहीं, बलेनो की 17,517 यूनिट्स सेल हुईं।
मारुति के सेल्स आंकड़े
मारुति सुजुकी ने पिछले महीने फरवरी में खूब गाड़ियां बेची हैं। कंपनी ने फरवरी, 2024 में कुल 1,97,471 गाड़ियां बेचीं, जो एक साल में बिकने वाली गाड़ियों का 15 प्रतिशत है। पिछले साल फरवरी में कंपनी की 172,321 गाड़ियां सेल हुई थीं।
इसे भी पढ़ें
Hyundai Verna चलाते हैं तो ध्यान दें : इस पार्ट्स में आई खराबी, रिकॉल की गई गाड़ियां
80,000 की धमाकेदार छूट पर मिल रही Maruti की पॉपुलर SUV, कम समय के लिए है ऑफर