सार
कुछ दिन पहले ही किआ की गाड़ियों में टेक्निकल समस्या पाई गई थी। जिसके बाद कंपनी ने उन्हें रिकॉल कर लिया था। इस फाल्ट से किआ सेल्टोस की करीब 4,300 गाड़ियां प्रभावित हुई थीं। जिसे कंपनी ने मुफ्त में सही किया था।
ऑटो डेस्क : क्या आपके पास भी हुंडई की वरना सेडान (Hyundai Verna) है? अगर हां तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। Hyundai ने भारत में वरना के CVT मॉडल को रिकॉल किया है। इस सेडान के इलेक्ट्रॉनिक ऑयल पंप कंट्रोलर में एक खराबी आने की वजह से कंपनी ने इन गाड़ियों को वापस बुलाया है। इसमें सुधार के बाद कंपनी इसे वापस करेगी। कंपनी इस पार्ट की जांच के बाद उसे मुफ्त में बदलेगी। सभी कस्टमर्स से कंपनी डायरेक्ट बात कर जानकारी दे रही है और हुंडई के नजदीकी सर्विस सेंटर जाने की सलाह दी जा रही है।
भारत में हुंडई वरना की कीमत
हुंडई वरना पिछले साल ही भारत में अपडेटेड मॉडल में लॉन्च की गई है। यह कार EX, S, SX और SX (O) ट्रिम्स में मिल रही है। बेहद स्टाइलिश लुक वाली इस सेडान की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपए है। इसे पेट्रोल या टर्बो पेट्रोल ट्रिम्स में खरीद सकते हैं। इस सेडान में मैनुअल, CVT या DCT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
इन कारों से होती है टक्कर
हुंडई वरना भारतीय मार्केट में होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया, मारुति सियाज और फॉक्सवैगन वर्ट्स जैसी कारों को टक्कर देती है। ये कारें स्टैंडर्ड तौर पर एक 1.5 L पेट्रोल इंजन के साथ आती हैं। वर्ट्स और स्लाविया में एक 1.0L लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलता है।
किआ सेल्टोस में आई थी ऐसी ही खराबी
बता दें कि कुछ दिन पहले ही किआ की गाड़ियों में इसी तरह की समस्या पाई गई थी। जिसके बाद कंपनी ने उन्हें रिकॉल कर लिया था। इस फाल्ट से किआ सेल्टोस की करीब 4,300 गाड़ियां प्रभावित हुई थीं। जिसे कार निर्माता कंपनी ने मुफ्त में सही कर कस्टमर्स को दिया था। अब हुंडई वरना में इस तरह की खराबी के बाद इसके ओनर से जल्दी से हुंडई डीलरशिप पर संपर्क करने को कहा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
लोन पर खरीदनी है Tata Punch इलेक्ट्रिक कार, जानें कितनी आएगी EMI
80,000 की धमाकेदार छूट पर मिल रही Maruti की पॉपुलर SUV, कम समय के लिए है ऑफर