अप्रैल में धमाल मचाने आ रहीं एक से बढ़कर एक धांसू कार, बेजोड़ माइलेज, पावर दमदार

अप्रैल का महीना कार खरीदने वालों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। इस महीने कई शानदार कारें लॉन्च होने वाली हैं। इनमें मारुति सुजुकी से लेकर टाटा तक की कारें हैं। कुछ की कीमत तो 10 लाख से भी कम हैं।

ऑटो डेस्क : कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह महीना बेहद खास रहने वाला है। नए फाइनेंशियल ईयर के पहले ही महीने यानी अप्रैल में एक से बढ़कर एक कारें दस्तक देने को तैयार हैं। इनमें टोयोटा से लेकर टाटा तक की दमदार कारें (Upcoming Cars April 2024) हैं। इन कारों की माइलेज, पावर सब बेजोड़ हैं। तो चलिए जानते हैं अप्रैल 2024 में लॉन्च होने वाली गाड़ियों के बारें में...

नई मारुति स्विफ्ट

Latest Videos

अप्रैल 2024 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट का फोर्थ जेनेरेशन मार्केट में दस्तक देगा। ग्लोबल तौर पर ये कार लॉन्च की जा चुकी है। यूनाइटेड किंगडम में यह मॉडल आ चुका है। इस कार की खासियत की बात करें तो इसमें 9-इंच टचस्क्रीन, ऑटो एसी, 6 एयरबैग्स और 360 डिग्री कैमरा जैसे जबरदस्त फीचर्स हैं। इसकी कीमत 6 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।

टोयोटा टेजर

3 अप्रैल को टोयोटा टेजर (Toyota Taisor) की एंट्री होगी। मारुति-फ्रोंक्स मॉडल पर बेस्ड इस कार का नाम अर्बन क्रूजर टेजर हो सकती है। इसमें 1.2-लीटर टर्बो इंजन कंपनी दे रही है। यह कार पेट्रोल वैरिएंट में मार्केट में आ सकती है। बाद में इसका सीएनजी और डीजल मॉडल भी मार्केट में आ सकता है। इसकी कीमत 8 लाख रुपए हो सकती है।

2024 महिंद्रा XUV300

महिंद्रा XUV300 का अपडेटेड वर्जन भी अप्रैल 2024 में लॉन्च हो सकता है। टेस्टिंग के दौरान इसे कई बार स्पॉट किया जा चुका है। कार में डुअल 10.25-इंच का डिस्प्ले सेटअप मिल सकता है। इसकी कीमत करीब 8.5 लाख रुपए हो सकती है।

टाटा अल्ट्रोज रेसर

टाटा अल्ट्रोज रेसर का नया मॉडल मार्केट में उतारने जा रही है। इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीट्स और एक सनरूफ मिल रहा है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिल सकता है। इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए हो सकती है।

स्कोडा सुपर्ब

स्कोडा सुपर्ब (Skoda Superb) कब तक लॉन्च होगी, इसकी ऑफिशियल डेट अभी कंफर्म नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि भारत में यह कार जल्द ही आ सकती है। इसी महीने इसके आने की उम्मीद है। इसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन कंपनी ने लगाया है। इस सेडान की कीमत करीब 40 लाख रुपए हो सकती है।

इसे भी पढ़ें

120 दिनों तक नई इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने पर 50 हजार तक मदद, जानें स्कीम

 

बिना लोन लेनी है कार, नहीं है पैसों का इंतजाम, जानें सॉलिड तरीका

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar