सार
गर्मी के मौसम में तापमान ज्यादा होने से कार में भी दिक्कतें शुरू हो सकती हैं। तेज धूप और तपिश की वजह से कार के इंजन से लेकर टायर तक में समस्याएं आ सकती हैं। ऐसे में उनका खास ख्याल रखना चाहिए।
ऑटो डेस्क : गर्मी की तपिश में हर किसी का हाल बेहाल हो गया है। हर कोई कार से सफर करना पसंद कर रहा है। इसके लिए कार की सेहत का ख्याल भी जरूरी है, क्योंकि गर्मी का असर सिर्फ इंसानों पर ही नहीं बल्कि कारों पर भी हो रहा है। कार पर गर्मी का असर जितना कम होगा, सफर भी उतना ही कूल होगा। ऐसे में कुछ कार को बेहतर बनाए रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. आज हम आपको 5 ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर कार का सही तरह ख्याल रख सकते हैं.
1. इंजन ऑयल
कार का इंजन ऑयल हमेशा साफ रखें। अगर तेल पुराना हो गया है तो उसे तुरंत चेंज करवाएं, क्योंकि पुराने तेल को गर्म तापमान में चलाने से इंजन में दिक्कतें शुरू हो सकती हैं। इससे ओवरहीटिंग या इंजन बंद होने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इंजन ऑयल के साथ ही ऑयल फिल्टर की भी जांच करवाते रहें।
2. रेडिएटर और फैन
इंजन को ऑप्टिमम टेम्परेचर पर रखने के लिए रेडिएटर और फैन कूलैंट सपोर्ट करते हैं। जब इंजन एक निश्चित तापमान के पार चला जाता है तो ECU से फैन को स्टार्ट करने के लिए एक सिंग्नल भेजा जाता है। एक बार इसके चालू होने से फैन तब तक चलता रहता है, जब तक कूलैंट का टेंपरेचर कम नहीं हो जाता है।
3. कूलैंट
गर्मी के मौसम में जिस तरह शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए पानी की जरूरत पड़ती है, ठीक उसी तरह कार के इंजन के लिए कूलैंट होता है। यह मेन कैटलिस्ट की तरह काम करता है, जो इंजन को ठंडा कर ऑप्टिमल टेंपरेचर पर चालू रखता है। पर्याप्त कूलैंट या अच्छी गुणवत्ता वाले कूलैंट के बिना इंजन बहुत ज्यादा गर्म होने लगेगा, जिससे आगे चलकर परेशानियां खड़ी हो सकती हैं।
4. एयर फिल्टर
कार का एयर फिल्टर भी समय-समय पर चेक करते रहें। इसकी वजह से ही हवा इंजन में आती है। एयर फिल्टर जितना साफ और मेंटेन रहेगा, इंजन बिना दबाव के उतना ही अच्छा काम करता है। इससे गाड़ी चलाने में कोई दिक्कत नहीं आती है।
5. टायरों को चेक करते रहें
सफर पर निकलने से पहले कार के टायरों की हवा सुनिश्चित कर लें। पुराने टायरों का मॉनिटर करते रहें और जब जरूरत लगे तो उन्हें बदल दें। गर्मियों में टायर प्रेशर कम-ज्यादा होता रहता है, इसे सही रखकर आप अपने सफर को बढ़िया बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
Driving License : गुम हो गया ड्राइविंग लाइसेंस? जानें बनवानें की सबसे सिंपल प्रॉसेस
ओवरहीट मोड' पर तो नहीं चल रही आपकी कार, तुरंत करें ये उपाय, वरना...