Tire Buying Tips : चाहते हैं लंबी दूरी तक चले गाड़ी का टायर, काम आएंगी ये बातें

Published : Mar 20, 2024, 06:14 PM IST
tire changing

सार

गाड़ी का टायर कितना चलेगा, ये सड़क की कंडीशन, ड्राइविंग बिहैवियर और मौसम जैसी चीजों पर निर्भर करते हैं लेकिन टायर हमेशा अच्छी क्वालिटी का ही होना चाहिए, ताकि कार की परफॉर्मेंस बेहतर बनी रहे।

ऑटो डेस्क : टायर्स किसी गाड़ी के सबसे अहम पार्ट्स में आते हैं। इसलिए ज्यादातर लोग अच्छी क्वालिटी का टायर ही कार में लगवाना चाहते हैं। अच्छी कंडीशन में टायर होने से कार ड्राइविंग एक्सपीरियंस बेहतर होता है। टायर में खराबी आने से गाड़ी चलाने में भी दिक्कतें आने लगती हैं। इसलिए जरूरी है कि कार में हमेशा अच्छा टायर ही लगवाना चाहिए। दरअसल, गाड़ी का टायर कितना चलेगा, ये सड़क की कंडीशन, ड्राइविंग बिहैवियर और मौसम जैसी चीजों पर निर्भर करते हैं। ऐसे में अगर आप अपनी गाड़ी में नया टायर लगवाना चाहते हैं तो खरीदने से पहले तीन बातों को ध्यान में रखें। इससे आपको बेस्ट क्वालिटी का टायर खरीदने में मदद मिल सकती है...

1. टायर की मैन्युफैक्चरिंग डेट

कार के टायर रबड़ से बनते हैं, इसलिए समय के साथ खराब हो जाते हैं। जब भी ब्रांड न्यू टायर खरीदने जाएं तो सबसे पहले उसकी मैन्युफैक्चरिंग डेट चेक करें। बहुत ज्यादा पुराने टायर न खरीदें। टायर पर डीओटी से शुरू होने वाले नंबर्स को जरूर देखें। इससे टायर के बनने के साल का पता चल जाएगा।

2. टायर की साइज

जब भी अपनी गाड़ी के लिए नया टायर खरीदने जाएं तो चेक कर लें कि उसकी साइज एकदम परफेक्ट हो। यह सेफ्टी के लिहाज से काफी जरूरी है। टायर की साइज कितनी है, ये उसके साइडवॉल पर लिखा रहता है, इसलिए नया टायर खरीदते समय इसकी साइज देखें। यूजर मैनुअल पर भी कार के आकार के बारें में जानकारी मिल जाती है।

3. टायरों को रेगुलर चेक करें

जिस तरह कार को समय-समय पर मेंटेन करते रहते हैं, उसी तरह टायरों का भी रेगुलर तौर पर निरीक्षण करते रहना चाहिए। कार के टायरों को बाहर निकालने से पहले उसकी अच्छी तरह जांच करें। टायरों की सतह पर आए नुकसान का चेक कर, उसके एयर प्रेशर को भी बेहतर बनाएं। अगर किसी तरह की दिक्कत समझ आए तो तुरंत मैकेनिक के पास कार ले जाएं।

इसे भी पढ़ें

ड्राइविंग लाइसेंस करवाना है रिन्यू, जानें 5 Important पॉइंट्स, नहीं करनी पड़ेगी भागदौड़

 

कार की बैक सीट पर बैठकर नहीं लगाया Seat Belt तो बजेगा वार्निंग अलार्म, जानिए नया नियम

 

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra
Tata Punch में सुरक्षा के साथ होने वाले हैं ये 4 बड़े बदलाव