कार रैपिंग परमानेंट नहीं है। कई जगह कानून तौर पर प्रतिबंधित भी हो सकती है, इसलिए अगर रैपिंग को लेकर अपने इलाके के कानूनों को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए, ताकि बाद में किसी तरह की कोई दिक्कत न आए।
ऑटो डेस्क : आजकल बहुत से लोग अपनी कार की रैपिंग करवा रहे हैं। उसे नया लुक देने और स्टाइलिश बनाने के लिए रैपिंग की मदद ले रहे हैं। यह एक तरह का ऑप्शनल पेंटिंग होता है, जिससे कार का डिजाइन ही बदल जाता है। वह बिल्कुल अलग दिखने लगती है। रियल पेंट की जगह आजकल रैपिंग का ट्रेंड काफी ज्यादा बढ़ा है। हालांकि, इसका अच्छा-खासा खर्च भी आता है। इसके फायदे और नुकसान भी हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी कार की रैपिंग करवाने की सोच रहे हैं तो पहले इससे जुड़ी हर एक बात जान लें।
कार रैपिंग के फायदे (Car Wrapping Advantages)
कार रैपिंग के नुकसान (Car Wrapping Disadvantages)
कार की रैपिंग करवाते समय रखें ध्यान
जब भी कार की रैपिंग करवाने की सोचें तो सबसे पहले अपने लोकल नियमों को अच्छी तरह समझ लें, ताकि पता चल सके कि कहीं आपके इलाके में रैपिंग प्रतिबंधित तो नहीं है। इसके बाद अपनी जरूरतों, बजट और प्राथमिकताओं को देखते हुए कार रैपिंग के लिे आगे बढ़ें। हमेशा सही जगह से ही रैपिंग करवाएं, इससे कई नुकसान से बच जाएंगे।
इसे भी पढ़ें
खरीदने जा रहे हैं कार का टायर? इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा नुकसान
कम पेट्रोल में ज्यादा चलेगी बाइक, होगी बचत ही बचत, बस फॉलो करें ये टिप्स