कार रैपिंग कराने जा रहे हैं तो पहले जान से हर एक बात, वरना पछताना पड़ेगा

Published : May 24, 2024, 01:55 PM ISTUpdated : May 24, 2024, 01:56 PM IST
Car wrapping

सार

कार रैपिंग परमानेंट नहीं है। कई जगह कानून तौर पर प्रतिबंधित भी हो सकती है, इसलिए अगर रैपिंग को लेकर अपने इलाके के कानूनों को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए, ताकि बाद में किसी तरह की कोई दिक्कत न आए।

ऑटो डेस्क : आजकल बहुत से लोग अपनी कार की रैपिंग करवा रहे हैं। उसे नया लुक देने और स्टाइलिश बनाने के लिए रैपिंग की मदद ले रहे हैं। यह एक तरह का ऑप्शनल पेंटिंग होता है, जिससे कार का डिजाइन ही बदल जाता है। वह बिल्कुल अलग दिखने लगती है। रियल पेंट की जगह आजकल रैपिंग का ट्रेंड काफी ज्यादा बढ़ा है। हालांकि, इसका अच्छा-खासा खर्च भी आता है। इसके फायदे और नुकसान भी हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी कार की रैपिंग करवाने की सोच रहे हैं तो पहले इससे जुड़ी हर एक बात जान लें।

कार रैपिंग के फायदे (Car Wrapping Advantages)

  • कार का लुक एकदम नया हो जाता है। अपनी पसंद से कार का कलर, डिजाइन और पैटर्न चुन सकते हैं।
  • रैपिंग से कार अट्रैक्टिव बन जाती है। यह पेंट को डेंट और फेड पड़ने से बचा सकती है।
  • रैपिंग से कार धूप और अन्य हानिकारक तत्वों से बचती है।
  • कार रैपिंग पेंट करवाने से सस्ता हो सकता है।
  • कार रैपिंग को जब चाहें आसानी से हटा सकते हैं।

कार रैपिंग के नुकसान (Car Wrapping Disadvantages)

  • इसका खर्च ज्यादा भी हो सकता है, जो कार की साइज और डिजाइन के आधार पर होती है।
  • रैपिंग की क्वॉलिटी और स्टैबिलिटी इंस्टॉलर पर भी इसका खर्च निर्भर करता है।
  • रैपिंग ठीक से न होने पर जल्दी फीक पड़ सकता है, यह फट भी सकता है।
  • कुछ इलाकों में कार रैपिंग पर कानूनी प्रतिबंध लगे हो सकते हैं। ऐसे में आप कानून तोड़ सकते हैं।
  • रैपिंग का प्रोडक्शन और डिस्पोजल पर्यावरण को खतरनाक नुकसान पहुंचा सकता है।

कार की रैपिंग करवाते समय रखें ध्यान

जब भी कार की रैपिंग करवाने की सोचें तो सबसे पहले अपने लोकल नियमों को अच्छी तरह समझ लें, ताकि पता चल सके कि कहीं आपके इलाके में रैपिंग प्रतिबंधित तो नहीं है। इसके बाद अपनी जरूरतों, बजट और प्राथमिकताओं को देखते हुए कार रैपिंग के लिे आगे बढ़ें। हमेशा सही जगह से ही रैपिंग करवाएं, इससे कई नुकसान से बच जाएंगे।

इसे भी पढ़ें

खरीदने जा रहे हैं कार का टायर? इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा नुकसान

 

कम पेट्रोल में ज्यादा चलेगी बाइक, होगी बचत ही बचत, बस फॉलो करें ये टिप्स

 

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra
Tata Punch में सुरक्षा के साथ होने वाले हैं ये 4 बड़े बदलाव