परफॉर्मेंस में नंबर वन, माइलेज दमदार...आज ही घर लाएं पांच सबसे सस्ती कार!

ऑटो डेस्क : अगर सस्ती और शानदार माइलेज वाली कार तलाश रहें तो देश में एक से बढ़कर एक ऑप्शन की भरमार है। कई ऐसी कारें किफायती दामों पर उपलब्ध हैं, जिनका माइलेज 36KMPL  तक है। इन कारों की कीमत 7 लाख से भी कम है। एक तो 3 लाख में ही आ जाती है। देखें लिस्ट

Satyam Bhardwaj | Published : Sep 28, 2023 3:22 PM
15
Maruti Suzuki Celerio

इस लिस्ट में पहला नंबर मारुति सुजुकी की हैचबैक सिलेरियो का है। इस कार में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 58.3 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। कार में डुअल एयरबैग, एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर, इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक्स और चाइल्ड लॉक जैसे कई सारे फीचर्स हैं। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 6.72 लाख रुपए है। कार का माइलेज 36 किलोमीटर प्रति किलो सीएनजी और 26 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल पर है।

25
Maruti Suzuki Alto k10

देश में सबसे किफायती कारों में ऑल्टो K10 का नाम भी आता है। यह कार सिर्फ 3.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। इसका सीएनजी मॉडल 5.13 लाख रुपए में आता है। यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। कार का माइलेज 36 KMPL से भी ज्यादा सीएनजी और पेट्रोल पर 26 किमी प्रति लीटर मिलता है। कार में दो एयरबैग, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं।

35
Hyundai Santro

भारत में हुंडई की पहली कार सेंट्रो आज तक छाई हुई है। इसका अवतार अब पूरी तरह नया हो चुका है। नए कलेवर वाली सेंट्रो सबसे सस्ती कारों में से एक है। इसमें 1.1 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है। सीएनजी में भी यह कार उपलब्ध है। कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.87 लाख रुपए है। सीएनजी पर माइलेज 32 और पेट्रोल पर 28 किलोमीटर प्रति लीटर तक देती है।

45
Maruti Suzuki Wagon R

सबसे सस्ती और बेस्ट माइलेज वाली कारों में वैगन आर भी शामिल है। दो दशक से भी ज्यादा समय से इस कार की बादशाहत मार्केट पर है। दो इंजन ऑप्‍शन 1.0 और 1.2 लीटर पेट्रोल में आने वाली इस कार का माइलेज सीएनजी पर 32 किमी प्रति किलो और पेट्रोल पर 27 किमी प्रति लीटर से ज्यादा है. कार का सीएनजी मॉडल 6.43 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पर आता है।

55
Tata Tiago NRG

इस लिस्ट में अगला नाम टाटा की हैचबैक टियागो एनआरजी का है। सीएनजी और पेट्रोल इंजन के साथ यह कार आती है। कार सीएनजी पर 30 किलोमीटर प्रति किलो और पेट्रोल पर 25 का माइलेज देती है। इसका सीएनजी मॉडल 7.52 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Swift और Baleno की बादशाहत होगी खत्म ! आ गई Hyundai की नई हैचबैक, कीमत 10 लाख से कम

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos