अंबानी-अडानी नहीं सिर्फ इस शख्स के पास है सबसे महंगी कार ! गजब का है कलेक्शन

ऑटो डेस्क : भारत में सबसे महंगी कार मुकेश अंबानी, गौतम अडानी और गौतम सिंघानिया जैसे बिजनेसमैन के पास नहीं बल्कि हैदराबाद के एक कारोबारी के पास है। इस लग्जरी कार का नाम Mclaren 765 LT Spider है। इसकी कीमत 12 करोड़ रुपए है। आइए जानते हैं इसकी खासियत...

Satyam Bhardwaj | Published : Aug 28, 2023 8:24 AM IST
15
किसके पास है Mclaren 765 LT Spider कार

गौतम अडानी, गौतम सिंघानिया या अंबानी परिवार के सदस्य नहीं सिर्फ हैदराबाद के एक बिजनेसमैन के पास करीब 12 करोड़ रुपए की कार मैकलेरन 765 एलटी स्पाइडर है। मैकलेरन 765 एलटी स्पाइडर रखने वाले एकमात्र भारतीय हैदराबाद कारोबारी सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। इंस्टाग्राम पर 5.75 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

25
कौन हैं बिजनेसमैन नसीर खान

नसीर खान का पूरा नाम मोहम्मद नसीरुद्दीन है। वह किंग्स ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक शाहनवाज के बेटे हैं। नसीर खान इस कंपनी के डायरेक्टर हैं। किंग्स ग्रुप कंस्ट्रक्शन और प्रॉपर्टी डेवलपमेंट का काम करती है। इसके ज्यादातर प्रोजेक्ट हैदराबाद और तेलंगाना में चलते हैं।

35
कारोबारी नसीर खान का कार कलेक्शन

नसीर खान के पास मैकलेरन के अलावा 3 फेरारी, 3 लेम्बोर्गिनी, 2 रोल्स-रॉयस, 2 मर्सिडीज-बेंज और 1 फोर्ड मस्टैंग के साथ 60 करोड़ से ज्यादा कीमत की कारें हैं। नसीर खान के पास 20 से ज्यादा महंगी कारें और बाइक हैं। अक्सर उन्हें बाइक और कार चलाते हुए देखा जाता है।

45
मैकलेरन 765 एलटी स्पाइडर की खासियत

Mclaren 765 LT Spider देश की सबसे तेज और महंगी कारों में से एक है। इस कार की टॉप स्पीड 330 किमी प्रति घंटा है। कीमत करीब 12 करोड़ रुपए है।

55
मैकलेरन 765 एलटी स्पाइडर सुपरकार का पावर

McLaren 765 LT Spider काफी पावरफुल कार है। इसमें 4.0 लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी8 पेट्रोल इंजन है, जो 765 पीएस की पावर और 800 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है।

इसे भी पढ़ें

G20 Summit : कितनी पावरफुल है अमेरिकी राष्ट्रपति की कार, जो आ रही भारत

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos