हीरो की आईकॉनिक मोटरसाइकिल करिज्मा 29 अगस्त को फिर से दस्तक देने जा रही है। यह बिल्कुल नए डिजाइन में आ रही है। एलईडी हेडलाइट, बड़ा फ्यूल टैंक्र स्प्लिट सीट्स, क्लिप ऑन हैंडलबार और एलईडी टेललैंप्स से इस बाइक को लैस किया गया है। 210 सीसी की सिंगल सिलेंडर बाइक के परफॉर्मेंस और माइलेज को बढ़ाने के लिए लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है।