15 दिन में दस्तक देंगी 5 नई गाड़ियां ! दो एसयूवी, दो पावरफुल मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें लिस्ट
ऑटो डेस्क : आने वाले 15 दिन ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए गुलजार रहने वाला है। इस दौरान दो कार, दो बाइक और एक इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में एंट्री करने जा रहा है। गाड़ी खरीदने जा रहे लोगों के लिए ये बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। देखें कब कौन सी गाड़ी लॉन्च होगी
देश की सबसे पॉपुलर SUV में से एक टाटा नेक्सॉन का फेसलिफ्ट मॉडल अगले महीने सितंबर में आ सकता है। जानकारी के मुताबिक, सितंबर के पहले हफ्ते में एक बड़े इवेंट में नेक्सॉन फेसलिफ्ट के साथ कुछ और नई कार आ सकती हैं। हालांकि, नेक्सॉन फेसलिफ्ट को लेकर अभी किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं है।
Honda Elevate
होंडा की नई एसयूवी एलिवेट भी सितंबर में लॉन्च हो सकती है। कार की बुकिंग चल रही है। 4 सितंबर को कीमतों का खुलासा भी कंपनी कर देगी। इस एसयूवी में 1.5 लीटर 4 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन कंपनी ने दिया है। 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी इसमें देखने को मिलेगा। कार में ADAS लेवल 2 के फीचर मिलेंगे।
Royal Enfield Bullet
यूथ की फेवरेट और इंडिया की पॉपुलर मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का नया मॉडल भी 1 सितंबर को लॉन्च कर दिया जाएगा। 30 अगस्त से 1 सितंबर तक तीन दिन तक कंपनी का इवेंट चलेगा। इसी में इस बाइक की एंट्री होगी। मिटिऑर 350 में आने वाला 346 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन इस बाइक में मिलेगा।
Hero Karizma XMR
हीरो की आईकॉनिक मोटरसाइकिल करिज्मा 29 अगस्त को फिर से दस्तक देने जा रही है। यह बिल्कुल नए डिजाइन में आ रही है। एलईडी हेडलाइट, बड़ा फ्यूल टैंक्र स्प्लिट सीट्स, क्लिप ऑन हैंडलबार और एलईडी टेललैंप्स से इस बाइक को लैस किया गया है। 210 सीसी की सिंगल सिलेंडर बाइक के परफॉर्मेंस और माइलेज को बढ़ाने के लिए लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है।
TVS Electric Scooter
टीवीएस का क्रेऑन कॉन्सेप्ट बेस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर भी इसी महीने आ रहा है। कंपनी ने पहली बार 2018 में इस स्कूटर से परिचय करवाया था। अब यह लॉन्च होने की तैयारी में है। 23 अगस्त को दुबई में कंपनी का एक इवेंट होगा, जिसमें इसे लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी तक इस स्कूटर से जुड़ी कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।