दूर कर लीजिए हैचबैक, सेडान, SUV और MPV का कंफ्यूजन, जानें कैसे करें पहचान

Published : Aug 08, 2023, 01:20 PM IST

ऑटो डेस्क : हैचबैक, सेडान, एसयूवी और एमयूवी जैसे नाम को लेकर क्या आप भी कंफ्यूज हैं? क्या गाड़ियों की साइज, डिजाइन, स्टाइल देखकर उन्हें नहीं पहचान पाते हैं? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि किस कार की क्या पहचान होती है…

PREV
17
एसयूवी (SUV)

एसयूवी यानी स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल...पैसेंजर और ऑफ-रोड गाड़ियों का जो कॉम्बिनेशन होता है उसे एसयूवी कहते हैं। इनकी साइज बड़ी होती है और पहिए भी बड़े लगे होते हैं। टोयोटा फॉर्च्यूनर, रेंज रोवर, नई-नई आई एमजी हेक्टर, टाटा सफारी जैसी गाड़ियां एसयूवी ही हैं।

27
कॉम्पैक्ट एसयूवी

ऐसी एसयूवी जिनकी साइज छोटी होती है उन्हें कॉम्पैक्ट एसयूवी कहते हैं...जैसे- मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी300

37
एमपीवी (MPV)

एमपीवी यानी मल्टी पर्पज व्हीकल...ऐसी कारें जिनमें ज्यादा स्पेस होता है और उनमें ज्यादा पैसेंजर बैठ सकते हैं। दिखने में ये एकदम वैन के आकार में होती हैं। मारुति सुजुकी अर्टिगा, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, जैसी गाड़ियां एमपीवी हैं।

47
हैचबैक

छोटी साइज की कार जसका बैक साइड ऊपर की तरफ खुलने वाला एक डोर होता है, ताकि उसे खोलकर डिग्गी में सामान रखा जा सके। मारुति सुजुकी ऑल्टो, हुंडई आई10, टाटा टियागो, मारुति स्विफ्ट, बलेनो और वैगन आर जैसी गाड़ियां हैचबैक हैं।

57
सेडान

ऐसी गाड़ियां जिनकी डिग्गी हैचबैक की तरह अंदर से खुला न होकर सेपरेट हो। उसे बाहर से ही इस्तेमाल किया जा सके, उसे सेडान कहते हैं। सेडान तीन पार्ट में होती है इंजन, केबिन और बूट स्पेस यानी डिग्गी। होंडा सिटी, मारुति सियाज जैसी गाड़ियां।

67
कॉम्पैक्ट सेडान

सेडान का छोटा रूप जिनकी साइज 4 मीटर से भी कम है, कॉम्पैक्ट सेडान कहलाती हैं। साइज कम होती है तो टैक्स कम लगता है और मुनाफा ज्यादा कंपनियां कमा लेती हैं। हमारे देश में कॉम्पैक्ट सेडान की डिमांड ज्यादा है। मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज, टाटा टिगोर जैसी गाड़ियां कॉम्पैक्ट सेडान ही हैं।

77
हाइब्रिड कारें

ऐसी गाड़ियां जिनमें पेट्रोल-डीजल इंजन के साथ लेटेस्ट इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल हुआ हो। इससे फ्यूल कम खर्च होता है और माइलेज बढ़ जाता है। पर्यावरण के लिए ये अच्छी मानी जाती हैं। टोयोटा ग्लैजा, टोयोटा कैमरी जैसी गाड़ियां हाईब्रिड कारें हैं।

इसे भी पढ़ें

1, 2 नहीं 28 मॉडल लाएगी देश की सबसे बड़ी कार कंपनी, हर साल बनाएगी 20 लाख नई गाड़ियां !

Recommended Stories