10 कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, अभी खरीदने पर 2 लाख तक की बड़ी बचत

ऑटो डेस्क : नई कार खरीदने का यह सबसे सही समय है। फेस्टिव सीजन की शुरुआत से पहले कई कॉम्पैक्ट या मिडसाइज SUVs पर तगड़ी छूट का फायदा उठा सकते हैं। टाटा से हुंडई और निसान तक की कारों पर जबरदस्त डिस्काउंट चल रहा है। देखिए किस कार पर कितनी छूट मिल रही है.

Satyam Bhardwaj | Published : Aug 26, 2023 7:19 AM IST
110
Hyundai Kona EV

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना ईवी को खरीदने पर 2 लाख रुपए तक की बचत कर सकते हैं।

210
Citroen C5 Aircross

अगर आप इस महीने सिट्रोएन की प्रीमियम SUV सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस खरीदते हैं तो 2 लाख रुपए तक का फायदा पा सकते हैं।

310
Volkswagen Taigun

फॉक्सवैगन की पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी टाइगुन पर इन दिनों जबरदस्त छूट मिल रही है। इस कार को खरीदने पर 1.6 लाख रुपए तक का फायदा पा सकते हैं।

410
Jeep Compass

जीप की सबसे पॉपुलर एसयूवी में से एक कंपस पर कस्टमर्स को इन दिनों 1.5 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

510
Jeep Meridian

जीप की सबसे बेहतरीन 7 सीटर एसयूवी मेरिडियन खरीदने की सोच रहे हैं तो आप 1.5 लाख रुपए तक की छूट पा सकते हैं।

610
Skoda Kushaq

स्कोडा की कॉम्पैक्ट एसयूवी कुशाक पर इन दिनों जबरदस्त छूट मिल रही है। 1 लाख रुपए तक की छूट का फायदा कार खरीदने पर उठा सकते हैं।

710
MG Astor

एमजी मोटर इंडिया की कॉम्पैक्ट एसयूवी ऐस्टर को इन दिनों घर लाने पर 1 लाख रुपए तक का डिस्काउंट और दूसरे फायदे पा सकते हैं।

810
Renault Kiger

अगर इन दिनों रेनो काइगर एसयूवी खरीदते हैं तो आपको 75,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

910
Tata Harrier & Safari

टाटा की मिडसाइज एसयूवी हैरियर और सफारी खरीदने पर आपको 70,000 रुपए तक की छूट मिल सकती है।

1010
Nissan Magnite

देश की सबसे सस्ती एसयूवी में से एक निसान मैग्नाइट 67,000 रुपए तक की छूट पर घर ला सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

15 दिन में दस्तक देंगी 5 नई गाड़ियां ! दो एसयूवी, दो पावरफुल मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें लिस्ट

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos