
ऑटो डेस्क : क्या आप भी इस दिवाली नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, क्या आपकी चाहत भी फोर व्हीलर कार से चलने का है? लेकिन बजट आड़े हाथ आ रहा है तो चिंता छोड़ दीजिए, क्योंकि इस फेस्टिव सीजन आपके लिए एक ऐसा धमाकेदार ऑफर (Diwali Car Offers 2023) आया है, जिसमें आप एक भी पैसा दिए बिना कार घर ला सकते हैं। हम बात कर रहे हैं बेस्ट माइलेज वाली मारुति सुजुकी सलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) की, जिसे आप बेहद किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं। दिवाली के मौके पर इस कार पर कई तरह के ऑफर्स की भरमार है। जीरो डाउनपेमेंट पर इसे फाइनेंस करवा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे...
मारुति सुजुकी सलेरियो का इंजन-माइलेज
सिलेरियो 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 67 बीएचपी की पावर और 89 एनएम का टार्क जेनरेट करती है। ये कार 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। पेट्रोल पर यह कार 25 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा माइलेज देती है। वहीं, इसका सीएनजी वैरिएंट 36 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है।
मारुति सुजुकी सलेरियो के फीचर्स
इस कार के फीचर्स में 7 इंच का टचस्क्रीन, पुश-बटन स्टार्ट या स्टॉप सिस्टम, पैसिव कीलेस एंट्री और मैनुअल एसी जैसी सुविधाएं कंपनी दे रही है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी डुअल फ्रंट एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे शानदार फीचर्स दे रही है।
मारुति सलेरियो जीरो डाउनपेमेंट पर खरीदें
सिलेरियो की एक्स शोरूम कीमत 5.37 लाख रुपए से शुरू होकर 7.14 लाख रुपए तक जाती है। इसका बेस मॉडल खरीदने पर ऑन रोड प्राइस 5,90,316 रुपए आएगी। अगर 8 प्रतिशत की ब्याज दर से 7 साल के लिए इस कार पर लोन लेने की सोच रहे हैं तो हर महीने आपकी EMI 9,201 रुपए आएगी। कार पर 1,82,551 रुपए बतौर ब्याज चुकाने होंगे। मतलब यह कार सात साल में आपके लिए 7,72,867 रुपए की पड़ेगी। सिलेरियो को किसी भी बैंक से फाइनें कर सकते हैं। NBFC फाइनेंस भी आपको इसकी सुविधा दे रहा है। कार पर लोन क्रेडिट स्कोर और बाकी शर्तों को पूरा करने के बाद मिलेगा।
इसे भी पढ़ें
गजब ! 10 लाख रुपए की कार इस दिवाली घर लाएं सिर्फ 2 लाख में, जानें कैसे?
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi