सार

भारत में काफी पॉपुलर किआ मोटर्स एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट में कई मॉडल बेचती है। 7 सीटर एमपीवी कैरेंस खूब पसंद की जाती है। बेहतरीन फीचर्स और शानदार माइलेज के चलते यह बड़ी संख्या में लोगों की फेवरेट है।

ऑटो डेस्क : अगर आप इस दिवाली नई कार खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन बजट थोड़ा टाइट है तो चिंता छोड़ दीजिए। क्योंकि एक तरकीब से 19 लाख वाली कार सिर्फ 2 लाख रुपए में घर ला सकते हैं। भारत में काफी पॉपुलर किआ मोटर्स एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट में कई मॉडल बेचती है। 7 सीटर एमपीवी कैरेंस खूब पसंद की जाती है। बेहतरीन फीचर्स और शानदार माइलेज के चलते यह बड़ी संख्या में लोगों की फेवरेट है। अगर आप फेस्टिव सीजन में नई किआ कैरेंस (Kia Carens) को अपना बनाना चाहते हैं और एकमुश्त पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं तो यहां जानें इसकी शुरुआती वैरिएंट के लिए डाउन पेमेंट, EMI और लोन से जुड़ी फुल डिटेल्स...

किआ कैरेंस की की कीमत और खूबियां

किआ कैरेंस 6 ट्रिम लेवल पर उपलब्ध है। इसमें प्रीमियम, प्रेस्टिज, प्रेस्टिज प्लस, लग्जरी, लग्जरी ऑप्शनल और लग्जरी प्लस शामिल हैं। इस कार की कुल 23 मॉडल मार्केट में आती है। किया कैरेंस की एक्स शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपए से लेकर 19.45 लाख रुपए है। 8 सिंगल टोन कलर ऑप्शन में आने वाली इस कार को आप पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में खरीद सकते हैं। माइलेज की बात करें तो प्रति लीटर फ्यूल में कार 21 किलोमीटर तक जाती है। इसका लुक और फीचर्स बेहद शानदार है।

किआ कैरेंस 2 लाख में कैसे घर लाएं

अगर आप किआ कैरेंट को इस दिवाली खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इसका शुरुआती वैरिएंट प्रीमियम पेट्रोल की एक्स-शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपए है। कार खरीदने पर ऑन रोड प्राइस 12.10 लाख रुपए के करीब पड़ेगी। इस वैरिएंट को दो लाख के डाउन पेमेंट पर अपना बनाने के लिए करीब 10.10 लाख रुपएका लोन होना होगा। अब अगर आप 5 साल का लोन चुनना चाहते हैं तो करीब 9% ब्याज पर अगले 60 महीने के लिए आपको लोन मिल जाएगा। आपको हर महीने 20,979 रुपए की EMI देनी होगी। मतलब पांच साल में आपको करीब 2.5 लाख रुपए ब्याज यानी ज्यादा चुकाने होंगे। हालांकि, स्कीम को अपने अनुसार बदल भी सकते हैं। कार को फाइनेंस कराने से पहले डीलरशिप पर इसकी पूरी जानकारी लें।

इसे भी पढ़ें

Cars Discount : 1 लाख तक की छूट पर मिल रही नई कार, दशहरा पर धमाकेदार ऑफर