Cars Discount : 1 लाख तक की छूट पर मिल रही नई कार, दशहरा पर धमाकेदार ऑफर
ऑटो डेस्क : दशहरा और दिवाली के खास मौके पर अगर आप नई कार खरीदना चाहते हैं तो शानदार मौका आया है। कई कंपनियां कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं। इसमें कई हैचबैक कारें बेहद सस्ते में उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं कौन सी कार पर कितनी छूट मिल रही है...

सिट्रोएन C3
बेहद पॉपुलर सिट्रोएन C3 हैचबैक का नया मॉडल सस्ते में खरीदने का मौका है। इस कार में एक 1.2-लीटर, तीन सिलेंडर इंजन, NA पेट्रोल इंजन कंपनी देती है, जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से कनेक्ट है। इस कार पर 99,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस शामिल है।
मारुति सुजुकी इग्निस
मारुति सुजुकी इग्निस 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, एनए पेट्रोल इंजन के साथ आ रही है। कार को 70,000 रुपए तक की छूट पर खरीद सकते हैं। इसमें 35,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपए का कॉर्पोरेट बोनस कंपनी दे रही है।
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस
1.2-लीटर एनए पेट्रोल इंजन के साथ आ रही हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पर फेस्टिव सीजन में 30 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपए के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ कुल 43,000 रुपए तक की छूट मिल रही है।
रेनॉल्ट क्विड
रेनॉल्ट क्विड पर फेस्टिव सीजन में 40,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। यह डिस्काउंट कंपनी टॉप-स्पेक वैरिएंट पर दे रही है। इसमें 20,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इस कार में एक 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिल रहा है, जो 67 एचपी पावर और 91 एनएम का टार्क जेनरेट करता है।
मारुति सुजुकी सेलेरियो
मारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर मारुति में से एक सेलेरियो को फेस्टिव सीजन में 59,000 रुपए तक के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। इसमें 35,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपए का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है।
इसे भी पढ़ें
दशहरा-दिवाली से पहले खरीदनी है नई कार, यहां मिल रहा 1 लाख तक का डिस्काउंट
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi