सार

दशहरा-दिवाली से पहले कई कार कंपनियां अपने कुछ मॉडल पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। अगर आप भी इन त्योहारों में बिल्कुल नई कार घर लाना चाहते हैं तो भारी छूट पर नई गाड़ी खरीद सकते हैं।

ऑटो डेस्क : फेस्टिव सीजन दशहरा-दिवाली पर बहुत से लोग नई कार खरीदते हैं। कई कंपनियां भी इस मौके का भरपूर फायदा उठाती हैं और बंपर डिस्काउंट ऑफर करती हैं। ऐसे में अगर आप भी इन त्योहारों में बिल्कुल न्यू कार घर लाना चाहते हैं तो दो कंपनियां जबरदस्त एक लाख तक का हैवी डिस्काउंट (Car Discount Offer) दे रही हैं। ऐसे में बिना देरी किए आप इन कारों को अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं किस कार पर कितनी छूट मिल रही है...

मारुति जिम्नी पर तगड़ा डिस्काउंट

इस फेस्टिवल मारुति सुजुकी अपने नेक्सा डीलरशिप पर जिम्नी लाइफस्टाइल एसयूवी के एंट्री-लेवल जेटा वैरिएंट पर जबरदस्त 1 लाख रुपए तक की छूट (Maruti Jimny Discount Offer) दे रही है। जानकारी के मुताबिक, सुजुकी जिम्नी के एंट्री-लेवल जैटा वैरिएंट पर 50,000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट और 50,000 रुपए का एक्स्ट्रा एक्सचेंज या लॉयलिटी बोनस ऑफर मिल रहा है। ये ऑफर जैटा वेरिएंट के मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ऑफ्शन पर चल रहा है। हालांकि, इसका फायदा आप इसी महीने के आखिरी यानी 31 अक्टूबर तक ही उठा सकते हैं।

होंडा सिटी पर जबरदस्त छूट

इस महीने होंडा भी अपनी दो पॉपुलर कारों पर तगड़ा ऑफर चल रहा है। सबसे ज्यादा छूट होंडा सिटी पर मिल रही है। इस कार पर 75,000 तक का डिस्काउंट कंपनी ऑफर कर रही है। ये छूट कैश डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस और एक्सचेंज बोनस के तौर पर मिल रहा है। इसमें 25,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 27,000 रुपए तक की फ्री एक्सेसरीज, 4,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस, 6,000 रुपए का होंडा कार एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपए के स्पेशल डिस्काउंट ऑफर कंपनी कर रही है। इसके साथ ही 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।

होंडा अमेज पर ऑफर

होंडा अपनी दूसरी कार अमेज पर भी हैवी डिस्काउंट दे रही है। अमेज को आप 57,000 रुपए की छूट पर खरीद सकते हैं। 31 अक्टूबर से पहले खरीदने पर 15,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 18,000 रुपए की फ्री एक्सेसरीज, 4,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस, 3,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 20,000 रुपए का स्पेशल कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

 

इसे भी पढ़ें

दिवाली से पहले लेनी है नई गाड़ी, जानें कहां मिल रहा सबसे सस्ता कार लोन