Photos : पावर और परफॉर्मेंस की कॉम्बो है ये SUV, एक बार फुल चार्ज कर लीजिए और चलते जाइए...

ऑटो डेस्क : कैलिफोर्निया बेस्ड ई-वाहन कंपनी फिस्कर (Fisker) पावर और परफॉर्मेंस के कॉम्बो वाला इलेक्ट्रिक एसयूवी लेकर आई है। जिसका नाम फिस्कर ओशियन (Fisker Ocean) है। कंपनी ने अभी इस एसयूवी को अनवील किया है। दावा है फुल चार्ज पर यह 707KM तक जाती है।

Satyam Bhardwaj | Published : Apr 1, 2023 10:52 AM IST / Updated: Apr 01 2023, 04:52 PM IST
15
सबसे ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी

Fisker का दावा है कि उसकी Ocean दुनिया की सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इस साल के आखिरी-आखिरी तक अमेरिका और यूरोप के बाजार में यह उतर सकती है। Tesla Model X और Mercedes-Benz EQS जैसे मॉडल्स को यह एसयूवी टक्कर देगी। जिनकी रेंज 665 किमी और 678 किमी है।

25
Fisker Ocean धूप खड़े कर देने से होगी चार्ज

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को फुल चार्ज कर आप 707 किलोमीटर तक ले जा सकते हैं। इसकी छत पर सोलर पैनल कंपनी ने लगाया है। जिससे धूप में रख देने भर से यह एसयूवी बिना किसी पावर सोर्स को चार्ज हो जाती है। यह एसयूवी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से भी लैस है।

35
Fisker Ocean बेहद पावरफुल एसयूवी

फिस्कर ओशियन बेहद पावरफुल इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इसमें ताकतवर इलेक्ट्रिक मोटर लगाया है। जिससे 542 बीएचपी का पॉवर मिलता है। यह मोटर इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को महज 3.3 सेकेंड में ही 0-100 KMPH की स्पीड पकड़ने के काबिल बनाती है।

45
Fisker Ocean एडवांस फीचर्स से लैस

फिस्कर ओशियन में फुल एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट तो कंपनी दे रही है। इसके साथ ही 17 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, बड़ा स्काई रूफ, इलेक्ट्रिक टेलगेट, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग के साथ 360 डिग्री कैमरा मिल रहा है। इतना ही नहीं टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ऑटोमैटिक हेडलाइट जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं।

55
Fisker Ocean वैरिएंट

फिस्कर ओशियन में तीन वैरिएंट का ऑप्शन है। स्पोर्ट, अल्ट्रा और एक्सट्रीम में यह एसयूवी आएगी। वैरिएंट के हिसाब से ही इसकी पावर और टार्क जेनरेट करने की क्षमता होगी। सबसे पॉवरफुल वैरिएंट एक्सट्रीम में 542 बीएचपी की पावर मिलेगी। मिडिल वैरिएंट में 542 बीएचपी और बेस वैरिएंट 271 बीएचपी का टार्क जेनरेट करेगा।

इसे भी पढ़ें

Kia Seltos से Tata Harrier तक...6 Upcoming SUVs की खूबियां और फोटोज, यहां देखें

स्पोर्टी लुक, कूपे स्टाइल डिजाइन...Hyundai लेकर आई बेहतरीन SUV, साइज क्रेटा से भी बड़ी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos